कुल्लू: जिले में मकर संक्रांति का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया (Makar Sankranti 2022) गया. मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर जहां कई पवित्र संगम स्थलों पर लोगों ने पवित्र स्नान (makar sankranti celebrated in kullu) किया. करीब एक माह के बाद जिला कुल्लू के अधिकतर देवी-देवताओं के मंदिर भी खोल दिए गए हैं. मान्यता है कि पौष माह में जिला कुल्लू के सभी देवी-देवता स्वर्ग प्रवास पर चले जाते हैं और माघ मास संक्रांति पर वापस धरती पर आते हैं.
मकर संक्रांति पर जगह-जगह श्रद्धालुओं ने जहां अपने इष्ट देवी-देवताओं के दर्शन किए, तो वहीं गुर के माध्यम से देवी-देवताओं ने भविष्यवाणियां भी की. शुक्रवार की सुबह होते ही घाटी घी और खिचड़ी की खुशबू से महक उठी. बाह्य सराज आनी, बंजार की तीन कोठी, तीर्थन तथा सैंज आदि में मकर संक्रांति को धूमधाम से मनाया गया. ग्रामीण रमेश कुमार, राजेश कुमार, भारत भूषण ने कहा कि घाटी में मकर संक्रांति उत्सव को पारंपरिक तरीके से मनाया गया और मेहमानों को खिचड़ी (makar sankranti celebrated in hp) खिलाई गई.