मनाली: महाशिवरात्रि का त्यौहार शुक्रवार को पूरे देश में बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में जिला कुल्लू के उपमंडल मनाली में स्थित सियाली महादेव मंदिर में सुबह से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरु हो गया था और पूरा शहर महादेव के जयकारों से गूंज रहा है.
बता दें कि घाटी के मंदिरों में सुबह से ही पर्यटक और स्थानीय लोगों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. भक्त देवालयों में पंहुच कर भगवान शिव को जल, बेलपत्र और फल चढ़ा रहे हैं और भगवान शिव से आशीर्वाद ले रहे हैं.