कुल्लू: कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के मणिकर्ण व कसोल में नशे के कारोबार में शमिल 2 लोगों के ठिकानों पर महाराष्ट्र से आई एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वायड) की टीम ने छापेमारी की है. ऐसे में नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है. हालांकि टीम के द्वारा क्या कारवाई की गई इसके बारे में जानकारी गुप्त रखी गई है और टीम कुछ दस्तावेजों को अपने साथ लेकर महाराष्ट्र रवाना हो गई है.
पुणे में कुल्लू निवासी 2 लोगों से बरामद हुई थी चरस
बीते दिनों महाराष्ट्र के पुणे में कुल्लू के रहने वाले 2 लोगो से 34 किलोग्राम चरस बरामद कर उन्हें गिरफ्तार किया गया था और इसी मामले की जांच अब एंटी टेररिस्ट स्क्वायड टीम द्वारा की जा रही है. दबिश के दौरान कुल्लू पुलिस की टीम भी साथ रही, लेकिन हिमाचल से किसी भी नए आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि मामले में एटीएस की कार्रवाई हुई है, लेकिन अब टीम वापस महाराष्ट्र चली गई है.