हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में डाली जाएगी महानाटी, विभिन्न राज्यों के कलाकार लेंगे हिस्सा

कुल्लू दशहरा उत्सव में 12 अक्टूबर को महानाटी का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा आठ से 14 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में विदेशी सांस्कृतिक दलों के साथ बॉलीवुड के स्टार गायक भी धूम मचाएंगे.

अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में डाली जाएगी महानाटी, विभिन्न राज्यों के कलाकार लेंगे हिस्सा

By

Published : Oct 10, 2019, 2:47 PM IST

कुल्लू: आठ से 14 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में विदेशी सांस्कृतिक दलों के साथ बॉलीवुड के स्टार गायक भी धूम मचाएंगे. कुल्लू दशहरा में रूस के अलावा श्रीलंका और मलयेशिया के सांस्कृतिक दल प्रस्तुति देंगे. इसके अलावा देश के करीब एक दर्जन से अधिक सांस्कृतिक दल भी अपने राज्य की समृद्ध संस्कृति को पेश करेंगे.

कुल्लू दशहरा उत्सव में 12 अक्टूबर को महानाटी का आयोजन किया जाएगा. अपने राज्य की सांस्कृतिक प्रस्तुति देने के लिए केरल, महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान, झारखंड, गुजरात, मध्यप्रदेश राज्यों के दलों ने हामी भर दी है. दशहरा में बाहरी कलाकारों के साथ हिमाचल के स्थानीय लोक कलाकार भी दर्शकों का मनोरंजन सात दिनों तक करते रहेंगे.

वीडियो

उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या में स्वरूप खान ने प्रस्तुति दी, जबकि दूसरी सांस्कृतिक संध्या यानि 9 अक्टूबर को सुरेश वाडकर, 10 को पंजाबी कलाकार निंजा,11 को ज्योतिका टांगरी व कुशल पाल, 12 को सिराज खान, 13 को सोनू निगम और 14 को हिमाचली नाइट आयोजित की जाएगी.

13 अक्टूबर को मुख्यमंत्री की मौजूदगी में हर जिले से दशहरा में आने वाले सैकड़ों देवी-देवताओं के करीब 2000 बजंतरी एक साथ पारंपरिक वाद्य यंत्रों से विश्व की सुख शांति और स्वच्छता को लेकर देवधुन बजाएंगे. इसके अलावा रथ मैदान में 12 अक्टूबर को महानाटी और 13 अक्टूबर शाम चार बजे रथ मैदान में महाआरती और देर शाम सात बजे से पारंपरिक लालड़ी नृत्य होगा.

दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि दशहरा में दिनभर सांस्कृतिक दलों के बीच लोकनृत्य की प्रतियोगिता आयोजित होगी. उन्होंने बताया कि खेल प्रेमियों के लिए नौ से लेकर 11 अक्टूबर तक रथ मैदान में ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई है, जिसमें महिला वर्ग की कबड्डी, रस्साकशी, पुरुष वर्ग की वॉलीबाल और कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details