कुल्लूः लाहौल के किसानों को बीज के आलू की कीमत 4000 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से मिलेगी. ये बात एलपीएस के चेयरमैन सुदर्शन जस्पा ने लाहौल में प्रेसवार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि एशिया की दूसरी बड़ी एलपीएस (लाहौल आलू उत्पादक सोसायटी) की ओर से इतिहास में पहली बार ऐसा किया जा रहा है.
एलपीएस प्रबंधन समिति की बैठक में कुफरी चंद्रमुखी, कुफरी ज्योति और कुफरी हिमानी 4000 रुपये प्रति क्विंटल, संथाना बीज आलू 2800 रुपये प्रति क्विंटल और लाल खाने के आलू की कीमत 2400 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है.
वर्ष 1966 के बाद ही एलपीएस की ओर से कुफरी चंद्रमुखी, कुफरी ज्योति और कुफरी हिमानी के दाम 3000 रुपये प्रति क्विंटल से अधिक किसानों को नहीं दिए गए हैं, लेकिन इस बार बीज के आलू की कीमत 4000 रुपये प्रति क्विंटल की मिलने से किसानों को फायदा मिलेगा.
एलपीएस में करीब दो हजार किसान जुड़े
कोरोना के चलते एलपीएस ने संथाना बीज-लाल खाने के आलू को भी खरीदा. इससे पहले किसान इसे स्वयं ही बेचते थे. एलपीएस में करीब दो हजार किसान सीधे तौर पर जुड़े हैं. एलपीएस के चेयरमैन सुदर्शन जस्पा ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दाम होगा, जो किसानों को पहली बार दिया जा रहा है.