कुल्लूःकोरोना काल में हर कारोबार पर ठप पड़ा हुआ है. सैलून और ब्यूटी पार्लर भी इससे अछूते नहीं हैं. देशभर की तरह बीते करीब दो महीने से कुल्लू में भी सैलून और ब्यूटी पार्लर बंद हैं. अकेले कुल्लू जिले में इस कारोबार से 10 हजार से ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं जिनके सामने अब रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.
देशभर में लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है और हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू लगा हुआ है. सरकार की तरफ से कुछ को छूट दी गई है जिसे देखते हुए सैलून और ब्यूटी पार्लर्स ने भी सरकार से राहत की आस लगाई है. इस कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि 2 महीने से दुकान बंद है और जो बचत थी वो भी खत्म हो चुकी है.
लोगों की मांग है कि दिशा-निर्देशों के साथ उन्हें काम करने की इजाजत दी जाए. वो हर दिशा निर्देश का पालन करने को तैयार हैं. बीते करीब दो महीने में इस कारोबार को बहुत नुकसान हुआ है. तनख्वाह से लेकर किराये तक का संकट है.
कुल्लू में ब्यूटी पार्लर का काम करने वाले लोगों का कहना है कि सरकार के नियमों का उन्होंने पहले से ही पूरी तरह से पालन किया है तो वे आगामी दिनों में भी सरकार के निर्देशों का पालन करेंगे, लेकिन उन्हें भी अब अपना कारोबार करने की इजाजत मिलनी चाहिए.