हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जिलास्तरीय जूडो प्रतियोगिता में एलएमएस स्कूल का दबदबा, 50 खिलाड़ियों ने लिया था हिस्सा

कुल्लू के कलैहली में आयोजित दो दिवसीय जिलास्तरीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में जिले भर के 50 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. प्रतियोगिता में एलएमएस कलैहली की दीक्षा ठाकुर और कैंब्रिज स्कूल महौल के अभय गुलेरिया को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब दिया गया

DISTRICT LEVEL JUDO COPMTITION IN KULLU
कुल्लू में जिलास्तरीय जूडो प्रतियोगिता

By

Published : Mar 16, 2021, 11:53 AM IST

कुल्लू:जिले के कलैहली में आयोजित जिलास्तरीय जूडो प्रतियोगिता में एलएमएस कलैहली की टीम विजेता और होली एंजल स्कूल की टीम उपविजेता बनी. दो दिवसीय प्रतियोगिता में जिले के 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया.

लड़कियों के 40 किलोभार में वर्ग में एलएमएस कलैहली की मन्नत सोहेल ने स्वर्ण, डीएवी की प्रियंका ठाकुर ने रजत, 44 किलोभार में अकादमी ऑफ मार्शल की प्रियंका ने स्वर्ण, होली एंजल स्कूल की पार्थिक पठानिया ने रजत पदक जीता है. 48 किलो भार में एलएमएस कलैहली की दीक्षा ठाकुर ने स्वर्ण, डीएवी स्कूल की निलकशी ठाकुर ने रजत और डीएवी की ही गीतांशी ठाकुर और होली एंजल स्कूल की भानु प्रिय ने कांस्य पदक जीता.

50 किलोभार में दिव्या ठाकुर ने जीता गोल्ड

50 किलोभार में एलएमएस कलैहली की दिव्या ठाकुर ने स्वर्ण, डीएवी की वंशिका ठाकुर ने रजत, 52 किलो भार में अकादमी ऑफ मार्शल आर्ट की उर्वशी ने स्वर्ण, होली एंजल की प्रियंका ने रजत, अकादमी ऑफ मार्शल की मोनिका ने स्वर्ण और बजौरा की प्रियंका ने स्वर्ण पदक जीता.

36 किलोभार में आशीष ने जीता स्वर्ण

लड़कों के 36 किलोभार में एलएमएस कलैहली के आशीष ने स्वर्ण, काव्यांश ने रजत, अमन ने कांस्य, निशांत ने कांस्य पदक जीता. 45 किलो भार में एसबीएम कटराईं के मांश्रेया नेगी ने स्वर्ण, होली एंजल के दिनेश शर्मा ने रजत, 50 किलो भार में होली एंजल के आर्यन ने स्वर्ण, एलएमएस के अंतरिक्ष ठाकुर ने रजत, ब्रह्माऋषि स्कूल के पुष्कर ने रजत पदक जीता है.

55 किलो भार में कैंब्रिज स्कूल के अभय सिंह गुलेरिया ने स्वर्ण, काईस के शिवांश पठानिया ने रजत, पनारसा के सौरव ठाकुर ने कांस्य, 60 किलो भार में पतलीकूहल के कमल ने स्वर्ण, काईस के सुरेश नेगी ने रजत, बजौरा के राहुल सोनी ने कांस्य, 65 किलो में पतलीकूहल के बबूल ने स्वर्ण, जीडीसी कुल्लू के योमेश ने स्वर्ण, 65 किलो भार कैंब्रिज स्कूल के विजय ने स्वर्ण, क्रैंब्रिज स्कूल के यादव ने स्वर्ण पदक जीता है.

अभय को मिला सर्वश्रेण खिलाड़ी का खिताब

जूडो प्रतियोगिता में एलएमएस कलैहली की दीक्षा ठाकुर और कैंब्रिज स्कूल महौल के अभय गुलेरिया को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब दिया गया. प्रतियोगिता के समापन पर जूडो संघ के चेयरमैन करतार सिंह गुलेरिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर विजेताओं को सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details