कुल्लू: जिला के ढालपुर मैदान में भी प्रदेश सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर शिमला के रिज मैदान में आयोजित की जाने वाली विशाल रैली का लाइव प्रसारण दिखाया गया. इसके लिए ढालपुर मैदान में एक बड़ी डिजिटल स्क्रीन लगाई गई थी, जिसे देखने के लिए मैदान में ग्रामीण क्षेत्रों के लोग पहुंचे.
बता दें कि भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने पर शिमला में रैली आयोजित की गई थी, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मौजूद रहे. इसी बीच ढालपुर मैदान में प्रदेश सरकार की दो साल की उपलब्धियों का बखान डिजिटल स्क्रीन पर दिखाया गया.
रैली का सीधा लाइव प्रसारण देखते लोग ढालपुर मैदान में कार्यक्रम देखने पहुंचे लोगों का कहना था कि वो समय की कमी व मौसम की स्थिति को देखते हुए शिमला तो नहीं पहुंच पाए, लेकिन डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से उन्होंने भाजपा नेताओं का संबोधन ढालपुर मैदान में ही सुना. साथ ही कहा कि शिमला रैली में लोगों को न जाने का मलाल अब दिल में नहीं रहेगा और डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से भी उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी बखूबी मिली है. इस दौरान सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा लोगों को सरकार के 2 सालों के कार्यो को लेकर प्रपत्र भी बांटे गए.
घनश्याम शर्मा कांग्रेस कार्यकर्ता ने बताया कि मैदान में लोगों के लिए डिजिटल स्क्रीन तो लगाई गई थी, लेकिन लोगों के बैठने की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.