हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लाहौल में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित, चन्द्रभागा नदी का पानी बना बर्फ - लाहौल स्पीति का तापमान माईनस

लाहौल स्पीति का तापमान माइनस 15 डिग्री सेंटीग्रेड से 17 डिग्री तक पहुंच चुका है. घाटी की महशूर चन्द्रभागा नदी का अधिकतर पानी जम चुका है और बर्फ में तब्दील हो गया है. यहां पीने के पानी की सप्लाई भी जाम हो गई है.

snowfall at Lahaul spiti in himachal
snowfall at Lahaul spiti in himachal

By

Published : Jan 7, 2020, 2:55 PM IST

लाहौल-स्पीतिः हिमाचल प्रदेश की लाहौल स्पीति में ठंड के प्रकोप से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. जिले का तापमान माइनस 15 डिग्री से 17 डिग्री तक पहुंच चुका है. लाहौल-स्पीति में नदी, नालों के ऊपर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है.

वहीं, पानी आपूर्ति करने वाले पाइप भी पूरी तरह से जम गए हैं, जिसके चलते लोगो को अपनी रोजमर्रा के जरूरत के लिए पानी लाने के लिए भारी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं. तापमान माइनस में जाने से लोग अपना जीवन मुश्किल से व्यतीत कर रहे हैं.

वीडियो.

घाटी की महशूर चन्द्रभागा नदी का अधिकत्तर पानी जम चुका है और बर्फ में तब्दील हो गया है. यहां पीने के पानी की सप्लाई भी जाम हो गई है, जिससे लोगों को पीने के लिए पानी भी बर्फ को पिघलाकर तैयार करना पड़ रहा है.

लोग शून्य से नीचे तापमान में ठंड से बचने के लिए घरों के भीतर ज्यादातर समय बिता रहे हैं. वहीं, बर्फबारी के कारण ऊंचे इलाकों में सड़कों पर बर्फ की परत जमी हुई है. धूप निकलने पर बर्फ को हटाने के लिए बीआरओ के जवान दिन-रात मेहनत कर हैं. सड़क पर जमी पर बर्फ से फिसलन बढ़ गई है. जिससे वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- ऊपरी क्षेत्रों में एक बार फिर बदला मौसम का मिजाज, बर्फबारी से कुल्लू में एक दर्जन सड़कें ठप

ये भी पढ़ें- बारिश और बर्फबारी से शीतलहर की चपेट में हिमाचल, ऑरेंज अलर्ट जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details