लाहौल-स्पीतिः हिमाचल प्रदेश की लाहौल स्पीति में ठंड के प्रकोप से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. जिले का तापमान माइनस 15 डिग्री से 17 डिग्री तक पहुंच चुका है. लाहौल-स्पीति में नदी, नालों के ऊपर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है.
वहीं, पानी आपूर्ति करने वाले पाइप भी पूरी तरह से जम गए हैं, जिसके चलते लोगो को अपनी रोजमर्रा के जरूरत के लिए पानी लाने के लिए भारी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं. तापमान माइनस में जाने से लोग अपना जीवन मुश्किल से व्यतीत कर रहे हैं.
घाटी की महशूर चन्द्रभागा नदी का अधिकत्तर पानी जम चुका है और बर्फ में तब्दील हो गया है. यहां पीने के पानी की सप्लाई भी जाम हो गई है, जिससे लोगों को पीने के लिए पानी भी बर्फ को पिघलाकर तैयार करना पड़ रहा है.