हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

केलांग पहुंचे नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, डॉक्टरों की नियुक्ति की रखी मांग - हिमाचल कांग्रेस न्यूज

लाहौल स्पीति में डॉक्टरों की नियुक्ति की मांग को लेकर जहां युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है तो वहीं, विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री भी केलांग में युवा कांग्रेस के प्रदर्शन को समर्थन देते हुए नजर आए. मुकेश अग्निहोत्री का कहना है कि अपने घोषणापत्र में स्थानीय विधायक ने यहां के हर स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की तैनाती करने की मांग रखी थी, लेकिन आज तक इस मांग को पूरा नहीं कर पाए.

Mukesh Agnihotri news, मुकेश अग्निहोत्री न्यूज
फोटो.

By

Published : Aug 24, 2021, 7:32 PM IST

कुल्लू: जिला लाहौल स्पीति में डॉक्टरों की नियुक्ति की मांग को लेकर जहां युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है तो वहीं, विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री भी केलांग में युवा कांग्रेस के प्रदर्शन को समर्थन देते हुए नजर आए.

मुकेश अग्निहोत्री ने स्थानीय विधायक एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय पर अपने घोषणापत्र को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है. केलांग पहुंचे विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री का कहना है कि अपने घोषणापत्र में स्थानीय विधायक ने यहां के हर स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की तैनाती करने की मांग रखी थी, लेकिन आज तक इस मांग को पूरा नहीं कर पाए.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जनजातीय क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा की बेहतर मांग को लेकर युवा कांग्रेस के द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, लेकिन सरकार इस और बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे पा रही है जो कि बेहद निराशाजनक बात है.

वीडियो.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में भी जनजातीय जिला लाहौल स्पीति की तरह ही हालात हैं. यहां पर सरकार विकास करने में नाकाम साबित हुई है और वह सिर्फ कोरी घोषणाएं ही जनता के बीच जाकर कर रही है.

वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की ओर से चलाई जा रही जन आशीर्वाद यात्रा पर टिपणी करते हुए अग्निहोत्री ने कहा इस यात्रा से कांग्रेस को नहीं बल्कि मुख्यमंत्री को चिंता करने की जरूरत है. केंद्रीय मंत्री स्पष्ट शब्‍दों में कह रहे हैं कि विकास कार्यों में प्रदेश सरकार की रुचि नहीं है.

उन्होंने कहा भाजपा सरकार को आशीर्वाद यात्रा नहीं बल्कि माफी यात्रा निकालकर प्रदेश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए. वहीं, प्रदेश में महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. उन्होंने कहा कि यात्रा निकालने का समय अब चला गया है.

डबल इंजन की सरकार प्रदेश को उसका हक दिलाने में असफल रही है. केंद्र हिमाचल को उसका हक देता है तो विकास के कई विकास के कार्य अपने आप गति पकड़ लेंगे.

ये भी पढ़ें-पेट्रोल पंप पर अचानक लगी आग, बाल-बाल बची कई जिंदगियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details