कुल्लू: जिला लाहौल स्पीति में डॉक्टरों की नियुक्ति की मांग को लेकर जहां युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है तो वहीं, विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री भी केलांग में युवा कांग्रेस के प्रदर्शन को समर्थन देते हुए नजर आए.
मुकेश अग्निहोत्री ने स्थानीय विधायक एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय पर अपने घोषणापत्र को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है. केलांग पहुंचे विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री का कहना है कि अपने घोषणापत्र में स्थानीय विधायक ने यहां के हर स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की तैनाती करने की मांग रखी थी, लेकिन आज तक इस मांग को पूरा नहीं कर पाए.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जनजातीय क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा की बेहतर मांग को लेकर युवा कांग्रेस के द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, लेकिन सरकार इस और बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे पा रही है जो कि बेहद निराशाजनक बात है.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में भी जनजातीय जिला लाहौल स्पीति की तरह ही हालात हैं. यहां पर सरकार विकास करने में नाकाम साबित हुई है और वह सिर्फ कोरी घोषणाएं ही जनता के बीच जाकर कर रही है.