हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मनाली में कांग्रेस को बड़ा झटका, अनुराग प्रार्थी सैकड़ों समर्थकों सहित आम आदमी पार्टी में होंगे शामिल

हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Election 2022) से पहले मनाली में कांग्रेस को बड़ा झटका लग रहा है. ऐसे में बताया जा रहा है कि स्व. लाल चंद प्रार्थी के पौत्र एडवोकेट अनुराग प्रार्थी सैकड़ों समर्थकों सहित आम आदमी पार्टी में शामिल (Anurag Prarthi will join the Aam Aadmi Party) होने जा रहे हैं.

Anurag Prarthi will join the Aam Aadmi Party
अनुराग प्रार्थी आम आदमी पार्टी में होंगे शामिल

By

Published : Mar 30, 2022, 8:28 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के पहले भाषा एवं कला मंत्री स्व. लालचंद प्रार्थी की तीसरी पीढ़ी आम आदमी पार्टी में शामिल होने जा रही है. इससे विधानसभा चुनाव से पहले मनाली में कांग्रेस को बड़ा झटका लग रहा है. ऐसे में बताया जा रहा है कि स्व. लाल चंद प्रार्थी के पौत्र एडवोकेट अनुराग प्रार्थी सैकड़ों समर्थकों सहित आम आदमी पार्टी में शामिल (Anurag Prarthi will join the Aam Aadmi Party ) होने जा रहे हैं.

लालचंद प्रार्थी को चांद कुल्लवी व शेरे कुल्लवी के नाम से भी जाना जाता है. इतना ही नहीं साहित्य व लेखन के क्षेत्र में भी प्रार्थी को कोई नहीं भुला है, लेकिन कांग्रेस उनकी अगली पीढ़ी को जरूर भूल गई है और प्रार्थी के परिवार को पार्टी में साइड लाइन लगा रखा था. जिसका खामियाजा अब कांग्रेस को भुगतना पड़ सकता है.

3 अप्रैल को स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व मंत्री लालचंद प्रार्थी की 106वीं जयंती को साहित्य एवं कला संस्कृति मंच धूमधाम से मनाने जा रहा है. संस्था के अध्यक्ष अनुराग प्रार्थी ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि उनकी जयंती पर धरोहर गांव नग्गर के मां त्रिपुरा सुंदरी मेला ग्राउंड अप्पर नग्गर में एक खास समारोह आयोजित किया जा रहा है. जिसमें क्षेत्र के 50 महिला मंडल शिरकत करेंगे. इस समारोह के मुख्य अतिथि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन होंगे.

इस मौके पर अनुराग प्रार्थी के अलावा हीरालाल विभू, लालचंद ठाकुर, दौलत आचार्य, बलबीर ठाकुर, किशन लाल और विद्याधर भारद्वाज मौजूद रहे. अनुराग प्रार्थी ने कहा कि लालचंद प्रार्थी का आजादी की लड़ाई में विशेष योगदान रहा है. उनके जयंती को हर साल विशेष तरीके से मनाया जाता है.

पिछली बार संस्था ने स्थानीय मंत्री को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. वहीं, इस बार दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री को मुख्य अतिथि बनाया है. उन्होंने कहा कि साहित्य एवं कला संस्कृति मंच हर साल कला संस्कृति एवं पर्यावरण और स्वस्थ्य की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है. लिहाजा जयंती के बहाने अब जिला कुल्लू में आम आदमी पार्टी का कुनबा बढ़ने वाला है.

ये भी पढ़ें:BJP से ज्यादा लोग आम आदमी पार्टी में जाएंगे, जानें पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने क्यों कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details