कुल्लू:बीते दिनों जिला किन्नौर में सड़क दुर्घटना में शहीद हुए सैनिक राजेश कुमार का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. सेना के जवानों के द्वारा शहीद की (martyr soldier Rajesh Kumar) पार्थिव देह को उनके घर शमशी में लाया गया. जहां पर परिजनों द्वारा उसे श्रद्धांजलि दी गई. उसके बाद शहीद राजेश कुमार की पार्थिव देह का मोक्ष धाम में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
KULLU: शहीद सैनिक राजेश कुमार का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
किन्नौर में सड़क दुर्घटना में शहीद हुए सैनिक राजेश कुमार का (martyr soldier Rajesh Kumar) राजकीय सम्मान के साथ शमशी में अंतिम संस्कार किया गया. शहीद राजेश अपने पीछे अपनी पत्नी के साथ पांच साल का बेटा और तीन साल की बेटी छोड़ गए हैं.
शहीद के बेटे ने पार्थिव देह को मुखाग्नि दी. इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी भी शामिल रहे. शहीद राजेश कुमार जिला लाहौल स्पीति के गोहरमा गांव का रहने वाला था लेकिन जिला कुल्लू के शमशी में भी उनका एक और घर है जहां परिवार वाले रहते हैं, वहीं उनका अंतिम संस्कार किया गया. शहीद राजेश अपने पीछे अपनी पत्नी के साथ पांच साल का बेटा और तीन साल की बेटी छोड़ गए हैं.
शहीद की बहन व्यासा ने बताया कि बुधवार को लांसनायक राजेश कुमार (Last rites of martyr soldier Rajesh Kumar) की मौत सड़क दुर्घना में हुई थी. वहीं, तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने डोगरा रेजीमेंट में बतौर लांसनायक राजेश के शहीद होने पर गहरा दुख प्रकट किया है. मंत्री मारकंडा ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा लाहौल शहीद के परिवार के साथ है.
- विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP