हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सपांगनी में पहाड़ी से गिरा मलबा, लारजी सैंज सड़क बंद - कुल्लू न्यूज

कुल्लू में सैंज घाटी के सपांगनी के पास मलबा गिरने के कारण लारजी सैंज सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है. वहीं, सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद होने के चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है.

Larji to Sainj road closed in Kullu
लारजी सैंज सड़क बंद

By

Published : Feb 7, 2020, 5:54 PM IST

कुल्लू: उपमंडल बंजार की सैंज घाटी के सपांगनी के पास साफ मौसम से पहाड़ी से मलबा नीचे गिरा. पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण लारजी सैंज सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है. वहीं, सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद होने के चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है.

हालांकि, पहाड़ी से मलबा गिरने की सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग की मशीनरी मौके पर पहुंच गई लेकिन देर शाम तक सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए शुरू नहीं किया जा सका. जानकारी के अनुसार दोपहर के समय अचानक सपांगनी के पास पहाड़ी से मलबा गिरना शुरू हुआ जिसके चलते पहाड़ से बड़ी-बड़ी चट्टानें सड़क पर आ गिरीं.

वीडियो रिपोर्ट

गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई भी वाहन सड़क पर नहीं चल रहा था जिससे बड़ा हादसा टल गया. वहीं, जाम में फंसे लोगों का कहना है कि यह जगह बिल्कुल पागल नाले के साथ ही है और साफ मौसम में पहाड़ी का दरकना काफी आश्चर्य भरा है. उन्होंने बताया कि पहले कुछ समय पागल नाले में आए मलबे ने घाटी के लोगों को काफी परेशान किया था. इसके बाद अब मलबा गिरने से भी लोगों को परेशानी हो रही है.

वहीं, एसडीएम बंजार एमआर भारद्वाज ने बताया कि लोक निर्माण विभाग की मशीनरी को मौके की और भेज दिया गया है. सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए जल्द ही खोल दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:कांगड़ा में निजी बस ऑपरेटर यूनियन में फूट, जिलाध्यक्ष के खिलाफ सचिव-कोषाध्यक्ष ने खोला मोर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details