हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

न्यू ईयर के जश्न के लिए कुल्लू-मनाली पर्यटकों से पैक, प्रशासन की तैयारी भी पूरी - हिमाचल की लेटेस्ट खबरें

नया साल मनाने मनाली आ रहे पर्यटकों में नववर्ष के साथ-साथ अटल टनल को निहारने की भी होड़ मची हुई है. घाटी में माइनस में तापमान भी पर्यटकों को खूब भा रहा है. ताजा बर्फबारी से सैलानियों के लिए बंद हुई अटल टनल को अब बहाल कर दी गई है.

large number of tourists arrived in Kullu
large number of tourists arrived in Kullu

By

Published : Dec 31, 2020, 11:31 AM IST

कुल्लू: कुल्लू मनाली की वादियों में नववर्ष की धूम मच गई है. नया साल मनाने मनाली आ रहे पर्यटकों में नववर्ष के साथ-साथ अटल टनल को निहारने की भी होड़ मची हुई है. क्रिसमस के दिन रिकॉर्ड 5450 पर्यटक वाहन अटल टनल के आर पार हुए थे. कुल्लू मनाली आने वाले पर्यटक की अटल टनल पहली पसंद बन गई है.

अटल टनल द्वारा पलक झपकते ही पर्यटकों के लिए दुनिया ही बदल रही है. लोग 10 मिनट में पर्यटन शीत मरुस्थल लाहौल घाटी पहुंच रहे हैं. घाटी में माइनस में तापमान भी पर्यटकों को खूब भा रहा है. ताजा बर्फबारी से सैलानियों के लिए बंद हुई अटल टनल को अब बहाल कर दी गई है. गुरुवार सुबह से ही अटल टनल के साउथ व नार्थ पोर्टल में सैलानी पहुंचना शुरू हो गए हैं.

पर्यटक बर्फबारी का उठा रहे लुत्फ

शीत मरुस्थल में पहुंचते ही पर्यटक खासे उत्साहित दिख रहे हैं. बर्फ के बीच घाटी की चन्द्रा नदी सुंदरता को चार चांद लगा रही है. पर्यटक धुंधी, सोलांग व अंजनीमहादेव में बर्फ के दीदार कर रहे हैं. इन पर्यटन स्थलों में पर्यटकों का मेला लगा हुआ है. पर्यटक बर्फ की खेलों का आनंद ले रहे हैं. वहीं, नव वर्ष को लेकर कुल्लू मनाली की वादियों में पर्यटकों का आना लगातार जारी है.

वीडियो रिपोर्ट.

अटल टनल बना पर्यटकों की पहली पसंद

हालांकि, बीते मंगलवार को मनाली आने वाले पर्यटक वाहनों का आंकड़ा दो हजार के आसपास सिमट गया लेकिन अब मनाली आने वाले पर्यटक वाहनों की भीड़ लग गई है. हर रोज बाहरी राज्य से लगभग 100 लजगरी बसें मनाली आ रही है जिससे पर्यटकों को भी राहत मिली है.

पर्यटन कारोबारियों के खिले चेहरे

हालांकि, ये बर्फबारी पर्यटकों के साथ पर्यटन कारोबारियों के लिए राहत लेकर आई है. कोरोना काल में पहले तालाबंदी और फिर मंदी की मार झेल रहे पर्यटन क्षेत्र के लिए इस साल के ये आखिरी दिन एक नई उम्मीद की तरह है. उम्मीद ये कि आने वाला साल इस साल में हुए हर नुकसान की भरपाई कर दे.

मनाली के होटलज में एडवांस बुकिंग

पर्यटन नगरी मनाली के अधिकतर होटल एडवांस में बुक हो गए हैं. हालांकि, बंद पड़े होटल खुल गए हैं जिससे पर्यटकों को कमरे तलाशने की जरूरत नहीं पड़ रही है, लेकिन गुरुवार को बिना बुकिंग के मनाली आ रहे पर्यटकों को कमरों के लिए भटकना पड़ सकता है.

अटल टनल के दीदार कर सकते हैं पर्यटक

एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने कहा कि बर्फबारी से बन्द हुई अटल टनल आज पर्यटकों के लिए खोल दी गई है. सुबह के समय सड़क में पानी जमा रहा है जिससे वाहन फिसलने का खतरा बना हुआ है. उन्होंने सैलानियों व वाहन चालकों से आग्रह किया कि वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं.

शहर पर पुलिस की पैनी नजर

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि नववर्ष को लेकर पुलिस ने विशेष तैयारी कर ली है. पर्यटकों को अटल टनल रोहतांग सहित सिस्सु, धुंधी, सोलंगनाला, फातरु, अंजनीमहादेव कोठी, हामटा और नग्गर पर्यटन स्थल में घूमने की व्यवस्था की गई है. जगह-जगह पुलिस जवान तैनात की गई है. ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने के लिए ड्रोन से एरियल तस्वीरें ली जा रही हैं.

ये भी पढ़ेंःहिमाचल में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से, जानिए पूरी डिटेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details