कुल्लू: कुल्लू मनाली की वादियों में नववर्ष की धूम मच गई है. नया साल मनाने मनाली आ रहे पर्यटकों में नववर्ष के साथ-साथ अटल टनल को निहारने की भी होड़ मची हुई है. क्रिसमस के दिन रिकॉर्ड 5450 पर्यटक वाहन अटल टनल के आर पार हुए थे. कुल्लू मनाली आने वाले पर्यटक की अटल टनल पहली पसंद बन गई है.
अटल टनल द्वारा पलक झपकते ही पर्यटकों के लिए दुनिया ही बदल रही है. लोग 10 मिनट में पर्यटन शीत मरुस्थल लाहौल घाटी पहुंच रहे हैं. घाटी में माइनस में तापमान भी पर्यटकों को खूब भा रहा है. ताजा बर्फबारी से सैलानियों के लिए बंद हुई अटल टनल को अब बहाल कर दी गई है. गुरुवार सुबह से ही अटल टनल के साउथ व नार्थ पोर्टल में सैलानी पहुंचना शुरू हो गए हैं.
पर्यटक बर्फबारी का उठा रहे लुत्फ
शीत मरुस्थल में पहुंचते ही पर्यटक खासे उत्साहित दिख रहे हैं. बर्फ के बीच घाटी की चन्द्रा नदी सुंदरता को चार चांद लगा रही है. पर्यटक धुंधी, सोलांग व अंजनीमहादेव में बर्फ के दीदार कर रहे हैं. इन पर्यटन स्थलों में पर्यटकों का मेला लगा हुआ है. पर्यटक बर्फ की खेलों का आनंद ले रहे हैं. वहीं, नव वर्ष को लेकर कुल्लू मनाली की वादियों में पर्यटकों का आना लगातार जारी है.
अटल टनल बना पर्यटकों की पहली पसंद
हालांकि, बीते मंगलवार को मनाली आने वाले पर्यटक वाहनों का आंकड़ा दो हजार के आसपास सिमट गया लेकिन अब मनाली आने वाले पर्यटक वाहनों की भीड़ लग गई है. हर रोज बाहरी राज्य से लगभग 100 लजगरी बसें मनाली आ रही है जिससे पर्यटकों को भी राहत मिली है.
पर्यटन कारोबारियों के खिले चेहरे