प्रीणी गांव में लैंडस्लाइड होने से खतरे में मकान, लोगों ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार - हिमाचल प्रदेश
बारिश के बाद पहाड़ों से चट्टाने गिरने का बढ़ रहा है खतरा. प्रीणी गांव के लोग ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार.
प्रीणी गांव में लैंडस्लाइड होने से खतरे में मकान
कुल्लू: मनाली के समीप प्रीणी गांव में पहाड़ों से गिर रहे मलबे और पत्थरों से लोगों में खतरा पैदा हो गया है. ग्रामीणों ने एसडीएम मनाली से मदद की गुहार लगाई है.
प्राणी गांव में बारिश के बाद पहाड़ों से बड़ी चट्टाने और मलबे गिर रहे हैं. जिससे मकान के क्षतिग्रस्त होने के साथ ही जान का भी खतरा बना हुआ है. ग्रामीम सजे राम ने एसडीएम मनाली को ज्ञापन सौंपकर इस परेशानी से निजात दिलाने की मांग की है.
एसडीएम मनाली अश्वनी कुमार ने कहा कि बारिश से पहाड़ों से चट्टानों और मलबों के गिरने का खतरा बढ़ जाता है. प्रीणी गांव के लोगों की हर संभव मदद की जाएगी.
आपको बता दें कि बारिश और बर्फबारी के बाद जिले में कई जगहों में लैंडस्लाइड की घटनाएं घट चुकी है. जिले में पिछली बरसात के बाद इन सर्दियों में भी करोड़ों का नुकसान हुआ है. सड़क मार्गों पर जगह-जगह लैंडस्लाइड होने से आवाजाही में भी पेरशानी का सामना करना पड़ा था.