किन्नौर: जिला किन्नौर के निगुलसरी के समीप निगुलसरी बड़ा कम्बा सड़क (Bada Kamba road in Kinnaur) सम्पर्क मार्ग पर भूस्खलन हुआ है. जिसके चलते फिलहाल निगुलसरी बड़ा कम्बा सड़क मार्ग पर आवाजाही थम चुकी है. जिले के बड़ा कम्बा सड़क मार्ग पर ठीक उसी जगह भूस्खलन हुआ है. जहां हाल ही में भूस्खलन के दौरान करीब 28 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी.
जिले के डीसी आबिद हुसैन सादिक ने फोन सम्पर्क के माध्यम से जानकारी (landslide in kinnaur) देते हुए बताया कि जिले में अत्यधिक बर्फबारी के चलते जगह जगह भूस्खलन का खतरा बना रहता है. ऐसे में आज दोपहर के बाद निगुलसरी बड़ा (landslide in Himachal) कम्बा सड़क समीप पहाड़ों से भूस्खलन हुआ है. जिसके चलते सड़क मार्ग अवरुद्ध हुआ है. जिसे प्रशासन की ओर से बहाल किया जा रहा है और जल्द ही सड़क बहाली की जाएगी.