हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

मनाली के बाहनू पुल के पास हुआ भूस्खलन, बाल बाल बचे वाहन

By

Published : Aug 12, 2022, 7:37 PM IST

Updated : Aug 12, 2022, 7:59 PM IST

जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के बाहनू पुल के पास शाम के समय पहाड़ी से भूस्खलन हुआ. गनीमत यह रही कि उस दौरान सड़क से गुजर रहे वाहन आगे निकल गए, वरना Landslide in Manali भूस्खलन की चपेट में आने से कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी.

Landslide near Bahnu bridge
मनाली के बाहनू पुल के पास हुआ भूस्खलन

मनाली/कुल्लू:जिला कुल्लू में भारी बारिश (landslide in himachal) के बाद अब भूस्खलन होने की भी संभावनाएं बढ़ गई हैं. वहीं, जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के बाहनू पुल के पास शाम के समय पहाड़ी से भूस्खलन हुआ. गनीमत यह रही कि उस दौरान सड़क से गुजर रहे वाहन आगे निकल गए, वरना भूस्खलन की चपेट में आने से कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी.

मिली जानकारी के अनुसार (Landslide in Manali) शाम के समय पर्यटन नगरी मनाली के बाहनू पुल के पास पहाड़ी से भूस्खलन होना शुरू हो गया. वहीं, स्थानीय युवक भी मौके पर पहुंच गए और वाहनों को सावधानी से गुजारा जाने लगा, लेकिन तभी पहाड़ी से भारी मात्रा में भूस्खलन हुआ और सारा मलबा सड़क पर आ गया. जिसके चलते कुल्लू मनाली सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के (Landslide near Bahnu bridge) लिए बंद हो गया.

वीडियो.

वहीं, स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग (Landslide in Kullu) को सूचित किया. सूचना मिलते ही प्रशासन की मशीन मौके पर पहुंची और मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया गया. करीब 2 घंटे के बाद सड़क से मलबा हटाया गया और वाहनों को एकतरफा से खोल दिया गया. जिससे यहां वाहनों को बारी-बारी कुल्लू से मनाली और मनाली से कुल्लू की ओर भेजा गया. डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि सड़क पर गिरे मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. स्थानीय लोगों से भी आग्रह है कि वह मौसम की स्थिति को देखते हुए सुरक्षित सफर करें.

ये भी पढ़ें-मंडी में पहाड़ी से गाड़ी पर गिरे पत्थर, 1 की दर्दनाक मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

Last Updated : Aug 12, 2022, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details