लाहौल स्पीति: किन्नौर के बाद के बाद अब लाहौल स्पीति में पहाड़ी से भारी भूस्खलन हुआ है. पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा नदी में जा गिरा है, जिसके चलते चंद्रभागा नदी का बहाव पूरी तरह से रुक गया है. वहीं साथ लगते 11 गांवों को भी इससे खतरा पैदा हो गया है.
जानकारी के अनुसार सुबह लगभग नौ बजे के समय पहाड़ी टूटने की आवाज पूरे पटन घाटी में सुनाई दी. पहाड़ी से मलबा लगातार गिरता जा रहा है और नदी के बहाव को मलबे ने रोके रखा है. नदी का बहाव रुकने से जाहलमा से किलाड़ घाटी तक सड़क किनारे बसे लोगों को खतरा पैदा हो गया है. नदी का बहाव रुकने से जुंडा से जोबरंग की ओर नदी किनारे की जमीन पानी मे डूबने लगी है. वहीं, जसरथ गांव के लोग अधिक खतरे में हैं.