कुल्लू:जिला कुल्लू के उपमंडल आनी में बादल फटने से करोड़ों रुपए (Cloudburst In Anni) का नुकसान हुआ है. वहीं, खदेड़ गांव में पहाड़ी से भूस्खलन होने के चलते एक (house collapsed at Khaded village) घर पर मलबा गिर गया. घर पर मलबा गिरने के कारण अंदर सोई हुई एक महिला और युवती की मौत हो गई. इन दोनों का आपस में रिश्ता नानी और दोहती का था.
मिली जानकारी के अनुसार आनी की चवाई पंचायत के खदेड़ गांव में घर में साे रही एक महिला और लड़की की दबकर मौत हो गई. दरअसल घर के पीछे से भूस्खलन होने के कारण मलबा मकान की दीवार तोड़कर अंदर पहुंच गया और दोनों मलबे में दब गईं. महिला और युवती एक कमरे में साथ साेई थी. भारी बारिश के कारण रात को घर के पीछे भूस्खलन होने से डंगा भी गिर गया जिस कारण मलबा सीधे ही अंदर पहुंच गया. हादसे का पता लगते ही आसपास के लोग एकत्र हुए और मलबे में दबी महिला और लड़की को निकालने में जुट गए.