कुल्लू: जिला कुल्लू के पर्यटन नगरी मनाली के रोहतांग दर्रे के साथ लगते गुलाबा में शाम के समय भारी भूस्खलन हो गया. भूस्खलन के चलते सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई. जिसके चलते हजारों सैलानी भी फंस गए हैं. हालांकि जिला प्रशासन व बीआरओ ने सड़क बहाली का कार्य शुरू कर दिया है. लेकिन अभी तक सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए नहीं खुल पाई है.
गुलाबा के पास भूस्खलन से सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बंद, हजारों सैलानी फंसे - गुलाबा में भूस्खलन
हिमाचल में बारिश और बर्फबारी से मौसम का मिजाज बदल गया है. गुलाबा में हुए भूस्खलन से हजारों पर्यटक वाहन फंस गए हैं. बीआरओ और जिला प्रशासन की टीम सड़क पर गिरे मलबे को हटाकर रोड बहाल कराने में जुटी है.
गुलाबा के समीप 14 मोड़ में शाम के समय अचानक भूस्खलन हुआ. हालांकि प्रशासन मशीनरी ने तुरंत ही सड़क बहाली का कार्य शुरू कर दिया. लेकिन लगातार हो रहे भूस्खलन के चलते सड़क खोलने में भी दिक्कत आने लगी. वहीं सड़क मार्ग बंद होने के चलते करीब 600 से अधिक पर्यटक वाहन फंस गए हैं. जिसमें हजारों सैलानी के सवार होने का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि सड़क बहाल ना होता देख सैलानियों ने भूस्खलन वाले रास्ते को पैदल पार करना शुरू किया और दूसरी तरफ से वाहनों से पर्यटन नगरी मनाली का रुख भी किया.
रोहतांग बहाली में जुटा बीआरओ
वहीं एसडीएम मनाली अश्वनी कुमार ने बताया कि बीआरओ की अधिकतर मशीनरी रोहतांग बहाली में जुटी हुई है. ऐसे में प्रशासन ने भी अपने स्तर पर प्राइवेट मशीनरी को भेज सड़क बहाली का कार्य शुरू कर दिया है. जल्द ही सड़क को बहाल कर सैलानियों को मनाली लाया जाएगा.