कुल्लू:लाहौल स्पीति के जिस्पा से बुधवार को दिल्ली के लिए निगम की वोल्वो बस रवाना हो गई (DELHI TO LAHAUL BUS SERVICE STARTED) है. बस के रवाना होने पर ग्रामीणों ने उत्सव भी मनाया. बीडीसी अध्यक्ष ने इस बस को हरी झंडी दिखाई और लामाओं की मौजूदगी में बस की रवानगी पर मंत्रोच्चारण भी किया गया. ऐसे में अब देश की राजधानी दिल्ली से निगम की बस के माध्यम से पर्यटक लाहौल जिस्पा पहुंच सकेंगे. इस दौरान दारचा, जिस्पा व गेमुर के ग्रामीण भी मौजूद रहे. लग्जरी बस सेवा शुरू होने के चलते ग्रामीणों ने उत्सव मनाकर खुशियां मनाई.
ग्रामीण दोरजे, आंगमों, पलजोर, रमेश व गयल्सन ने बताया कि लग्जरी बस सेवा शुरू करने से लाहौल घाटी में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इस दौरान जिस्पा का माहौल उत्सव सा हो गया है. एचआरटीसी कुल्लू डिपो द्वारा आज शाम तीन बजे बस सेवा शुरू की. बस मनाली से छः बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई. बस सुबह सात बजे दिल्ली के आईएसबीटी (DELHI TO LAHAUL BUS SERVICE) पहुंचाएगी. दूसरी ओर दिल्ली से बस शाम सात बजे मनाली व जिस्पा के लिए रवाना हुई. यह बस वीरवार सुबह साढ़े नौ मनाली जबकि केलंग सुबह 11 बजे पहुंचेगी.