हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

स्पीति के मजदूरों को लोक निर्माण विभाग के तहत लिया जाएगा- कृषि मंत्री - लाहौल स्पीति मजदूरों की हड़ताल

समदो काजा ग्राफू मार्ग में बीआरओ के आधीन काम करने वाले मजदूरों नेे प्रदेश के कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय से आश्वासन मिलने के बाद अपनी हड़ताल स्थगित कर दी है. कृषि मंत्री ने कहा कि उन्हें किसी तरह से बेरोजगार होने नहीं दिया जाएगा.

lahaul spiti laborers
lahaul spiti laborers

By

Published : Jun 10, 2020, 1:13 PM IST

लाहौल स्पीति/कुल्लू: समदो काजा ग्रांफू मार्ग में बीआरओ के आधीन काम करने वाले मजदूरों को लोक निर्माण विभाग के आधीन लेने का आश्वासन कृषि एवं जन जातीय मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने काजा में मजदूरों को संबोधित करते हुए दिया.

उन्होंने कहा कि बीआरओ से जैसे ही समदो काजा ग्रांफू मार्ग लोक निर्माण विभाग के तहत हो जाएगा, उसी समय से स्पीति की जो लेबर इस मार्ग में काम कर रही है. इस लेबर को लोक निर्माण विभाग के तहत लिया जाएगा.

प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस मामले को लेकर पूरी तरह जागरूक है. स्पीति के मजदूरों को किसी सूरत में बेरोजगार नहीं होने दिया जाएगा. साल 2014 में समदो काजा ग्राफू नेशनल हाइवे का दर्जा दे दिया गया था. तभी से इस मार्ग का कार्य बीआरओ देख रहा है.

क्रमिक भूख हड़ताल समाप्त करने को तैयार मजदूर

समदो काजा ग्राफू मार्ग के बीआरओ से लेने वाले केंद्र सरकार के फैसले के बाद काजा में इस मार्ग पर काम करने वाले मजदूरों ने 6 जून से क्रमिक हड़ताल शुरू कर दी थी. मजदूरों के अनुसार केंद्र सरकार के इस फैसले से उनके रोजगार पर तलवार लटक गई है. इसी वजह मजदूर यूनियन ने क्रमिक आंदोलन कर रहे थे.

कृषि मंत्री के आश्वासन के बाद हड़ताल समाप्त करने का फैसला लिया गया है. यूनियन के अध्यक्ष प्रीतम और नोरबू बुधा ने कहा कि मंत्री ने आश्वासन दिया है कि उन्हें किसी तरह से बेरोजगार होने नहीं दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-COVID-19: हिमाचल में कोरोना के 186 एक्टिव केस, कुल संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 447

ABOUT THE AUTHOR

...view details