लाहौल स्पीति/कुल्लू: समदो काजा ग्रांफू मार्ग में बीआरओ के आधीन काम करने वाले मजदूरों को लोक निर्माण विभाग के आधीन लेने का आश्वासन कृषि एवं जन जातीय मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने काजा में मजदूरों को संबोधित करते हुए दिया.
उन्होंने कहा कि बीआरओ से जैसे ही समदो काजा ग्रांफू मार्ग लोक निर्माण विभाग के तहत हो जाएगा, उसी समय से स्पीति की जो लेबर इस मार्ग में काम कर रही है. इस लेबर को लोक निर्माण विभाग के तहत लिया जाएगा.
प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस मामले को लेकर पूरी तरह जागरूक है. स्पीति के मजदूरों को किसी सूरत में बेरोजगार नहीं होने दिया जाएगा. साल 2014 में समदो काजा ग्राफू नेशनल हाइवे का दर्जा दे दिया गया था. तभी से इस मार्ग का कार्य बीआरओ देख रहा है.