कुल्लू: जिला कुल्लू की लगघाटी धार्मिक व सांस्कृतिक रूप से भी काफी समृद्ध है तो वहीं,अब पर्यटन के क्षेत्र में भी कुछ युवाओं के द्वारा इसे उभारने का काम शुरू कर दिया गया है. लगघाटी के (Lagvalley Tourist Places in Kullu) डायनासोर, गोरु डुग सहित अन्य इलाकों में जहां सर्दियों में बर्फबारी काफी मात्रा में होती है ऐसे में अब यहां पर युवाओं द्वारा कैंपिंग व ट्रैकिंग का कारोबार शुरू किया जा रहा है.
स्थानीय युवक लगघाटी के पर्यटन स्थलों का (Lagvalley Tourist Places in Kullu) सोशल मीडिया व इंटरनेट के माध्यम से भी प्रचार कर रहे हैं और देश दुनिया के पर्यटक भी सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी लेकर घाटी का रुख कर रहे हैं. कैंप के माध्यम से पर्यटकों को यहां पर बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं और यहां के स्थानीय कारोबारियों को भी इसका लाभ मिल रहा है. लगघाटी के डायनासोर व गोरु डुग इलाके में इन दिनों बर्फबारी की सफेद चादर बिछी हुई है और बर्फ देखने की चाहत अब सैलानियों को यहां अपनी ओर आकर्षित कर रही है.