हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

स्टाफ की कमी से जूझ रहा आयुर्वेदिक अस्पताल, मरीजों को हो रही परेशानी - कुल्लू आयुर्वेदिक अस्पताल

आयुर्वेदिक अधिकारी अनिल शर्मा का कहना है कि रोगी कल्याण समिति की बैठक में भी इस बात को लेकर चर्चा हुई है और एक प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है. जल्द ही लोगों को आयुष्मान व हिमकेयर योजना का लाभ आयुर्वेदिक अस्पताल में दिया जाएगा.

lack of staff in kullu ayurvedic hospital
स्टाफ की कमी से जूझ रहा आयुर्वेदिक अस्पताल

By

Published : Jan 27, 2020, 9:50 AM IST

Updated : Jan 27, 2020, 9:57 AM IST

कुल्लू: जिला मुख्यालय के ढालपुर स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल में केंद्र सरकार की आयुष्मान और प्रदेश सरकार की हिमकेयर योजना अभी तक शुरु नहीं हो पाई है. हालांकि बीते दिनों आयुर्वेदिक अस्पताल की रोगी कल्याण समिति की बैठक में इस बात पर चर्चा की गई थी और योजनाओं का लाभ मरीजों तक पहुंचाने की बात हुई थी, लेकिन अस्पताल में आयुष मित्र की तैनाती न होने के चलते अभी तक इन दोनों योजनाओं का फायदा मरीजों को लाभ नहीं मिल पा रहा है.

आयुर्वेदिक अस्पताल में रोजाना सैकड़ों मरीज अपने इलाज के लिए पहुंचते हैं, लेकिन स्टाफ की कमी की वजह से उनकों सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार आयुष्मान योजना व हिम केयर योजना का लाभ देने के लिए अस्पताल में आयुष मित्र की तैनाती होना जरूरी है.

नियमों के अनुसार अस्पताल की कमाई का तीन फीसदी हिस्सा भी उसे देना पड़ता है, लेकिन आयुर्वेदिक अस्पताल के कमाई कम होने के चलते अभी तक आयुष मित्र की तैनाती नहीं हो पाई है. स्वास्थ्य विभाग व प्रदेश सरकार को आयुष मित्र की तैनाती के लिए रोगी कल्याण समिति के माध्यम से प्रस्ताव भी भेजा गया है, ताकि जल्द से जल्द अस्पताल में आयुष मित्र की तैनाती हो सके और लोगों को आयुष्मान तथा हिम केयर योजना का लाभ मिल सके.

वीडियो

मामले पर आयुर्वेदिक अधिकारी अनिल शर्मा का कहना है कि रोगी कल्याण समिति की बैठक में भी इस बात को लेकर चर्चा हुई है और एक प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है. जल्द ही लोगों को आयुष्मान व हिमकेयर योजना का लाभ आयुर्वेदिक अस्पताल में दिया जाएगा.

Last Updated : Jan 27, 2020, 9:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details