कुल्लू: एक तरफ प्रदेश में कोरोना मरीजों की तादाद बढ़ रही है. वहीं, जिला कुल्लू में भी कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. जिला में अभी तक अन्य राज्यों से आए करीब 500 मजदूरों में से 64 मजदूर कोरोना पॉजिटिव निकले हैं.
बता दें कि अगर संक्रमित मजदूरों की संख्या बढ़ती है तो कुल्लू प्रशासन के पास मरीजों को रखने की जगह कम पड़ सकती है. प्रशासन को अब इन मरीजों के लिए नए आइसोलेशन वार्ड भी बनाने पड़ रहे हैं. इसके साथ ही मजदूरों के संपर्क में आए 35 और मजदूरों के लिए अलग से क्वारंटाइन सेंटर भी बनाने पड़े हैं.
कुल्लू में 500 मजदूरों सहित करीब 1700 व्यापारी और लदानी पहुंचे हैं. अभी भी इनके आने का सिलसिला लगातार जारी है. हालांकि, व्यापारी सतर्क हैं, लेकिन मजदूरों के सजग न रहने के कारण अन्य लोगों के भी संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है जिसके कारण जिला में हालात बिगड़ रहे हैं.