मनाली:पर्यटन नगरी मनाली के पास सजला गांव में एक प्रवासी मजदूर की मारपीट के बाद मौत होने का मामला सामने आया है. बिहार निवासी 29 वर्षीय युवक रोहित पासवान ठेकेदार के पास मजदूरी का काम करता था. वह सजला में बन रहे पुल के पास टीन के शेड में रह रहा था.
युवक के साथी के बयान के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हत्या की वारदात सामने आने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पुलिस को दिए बयान में मुकेश पासवान ने कहा कि उसके साथ भोपाल पासवान, धर्मेंद्र पासवान, धनंजय कुमार, मिथलेश पासवान काम करते हैं.
साथ ही रोहित पासवान भी उनके साथ ही मजदूरी का काम करता था. वे सभी सजला में निर्माणाधीन पुल के पास ही बने दो टीन के शेड में रहते हैं. 23 जून को रात करीब 12.15 बजे एक जीप हरिपुर की तरफ से आई. मजदूरों ने पुल पर निर्माण कार्य जारी होे की बात कहकर पुल पर गाड़ी चढ़ाने से लोगों को रोका. इस पर गाड़ी में बैठे लोगों ने उनके साथ गाली गलौज की.
इसके बाद तीनों व्यक्ति उसी गाड़ी में बैठ कर वापस हरिपुर की तरफ चले गए. करीब 15 मिनट के बाद 12.40 बजे तीनों व्यक्ति हाथों में डंडे लेकर वापस आए और मजदूरों के साथ मारपीट करना शुरू कर दी. इससे सभी जान बचा कर शेड़ से भागने लगे तो तीनों ने रोहित को भागते हुए धक्का मारा, जिससे रोहित पासवान, उपेंद्र पासवान 30 फीट नीचे नाले में गिर गया. इसके बाद उसे नाले से बाहर निकाला गया लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.
इसके बाद 27 जून रात को रोहित की तबीयत बिगड़ गई. रोहित को उपचार के लिए मिशन अस्पताल पहुंचाया गया. वहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मामले में आरोपी अमित, प्रीतम, रमेश को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 302, 323, 504, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:कांगड़ा में 2 जवान व 7 साल के बच्चे सहित 11 कोरोना पॉजिटिव, 4 मरीजों ने जीती जंग