हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

9 KM पैदल चल ग्रामीणों से मिलने पहुंचे कुल्लू के जिला परिषद, पीठ पर सामान ढोकर की ग्रामीणों की मदद - कुल्लू जिला परिषद पहुंचे माझन गांव

कुल्लू जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने बुधवार को तहसील सैंज के दुर्गम गांव मझान का (Kullu Zilla Parishad visited majhan village) दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने मझान गांव के अग्निकांड प्रभावितों के सामान स्वयं पीठ पर उठाकर उनकी मदद की. वहीं, जिला परिषद ने गांव पहुंचकर प्रभावितों का कुशलक्षेम जाना (Pankaj Parmar listen people problem) और उनकी (Kullu Zilla Parishad helped majhan village) समस्याएं भी सुनीं.

Kullu Zilla Parishad visited majhan village
कुल्लू जिला परिषद पहुंचे माझन गांव

By

Published : Dec 23, 2021, 3:41 PM IST

कुल्लू:जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने अपना दायित्व निभाने के साथ-साथ मझान गांव के अग्निकांड प्रभावितों के सामान स्वयं पीठ पर उठाकर (Kullu Zilla Parishad visited majhan village) उन्हें मदद की. उन्होंने बीते दिन तहसील सैंज के दुर्गम गांव मझान का दौरा किया. अध्यक्ष पंकज ने जहां मझान गांव तक दुर्गम रास्ते में अग्नि पीड़ितों का सामान अपनी पीठ पर उठाया. वहीं, गांव में पहुंचकर प्रभावितों का हालचाल भी जाना (Pankaj Parmar listen people problem) और (Kullu Zilla Parishad helped majhan village) समस्याएं भी सुनीं.

बता दें कि बीते दिनों मझान गांव में आग लग गई थी और 9 करोड़ रुपए का नुकसान ग्रामीणों को हुआ था. इस दौरान उन्होंने जिला परिषद की बैठक में लिए निर्णय के अनुसार मनरेगा के माध्यम से 30 गौशालाएं व जिला परिषद निधि से 4 सार्वजनिक शौचालय स्वीकृत किए थे. अध्यक्ष पंकज ने लोगों को सामान लाने के लिए एक तार स्पेन व पेयजल आपूर्ति के लिए जल्द कार्य शुरू करने की घोषणा की.

वीडियो.

पंकज परमार ने कहा कि सैंज घाटी के मझान गांव तक 3 से 4 घंटे का पैदल रास्ता है और गांव से सड़क लगभग 8.9 किलोमीटर की दूरी पर है. वहां पीने के लिए पानी नहीं है और पूरा गांव एकमात्र प्राकृतिक जल स्रोत पर निर्भर है. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से बड़ी-बड़ी घोषणाएं सिर्फ घोषणा तक सीमित रह गई हैं. अगर उन घोषणाओं को पूरा किया होता तो आज इन ग्रामीणों को यह दिन नहीं देखना पड़ता और न ही मझान गांव वासियों को छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर सैंज व बंजार जाना पड़ता है.

इसके लिए जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने उन्हें हेल्पलाइन 9805115515 नंबर दिया है और कहा कि जब भी कोई समस्या हो तो इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें. उन्होंने कहा कि इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क के माध्यम से ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इस दौरान उनके साथ बंजार कांग्रेस के अध्यक्ष दुष्यंत ठाकुर, जिला महासचिव तेजा ठाकुर और स्थानीय पंचायत प्रधान यमुना भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:PM MODI MANDI TOUR: मंडी में अधिकारियों के सीथ सीएम ने की बैठक, दिए ये निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details