कुल्लू: जिले के उपमंडल बंजार व सैंज के लिए हवाई सेवा चलाई जाए और भुंतर से कुल्लू आने के लिए बुलेट ट्रेन (kullu youth demanding run bullet train) को भी जल्द शुरू किया जाए. सोशल मीडिया में कुल्लू (kullu youth viral video) के युवक अभी शर्मा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. अभी शर्मा ने मजाकिया लहजे में इस वीडियो को बनाया है, लेकिन सोशल मीडिया में अब यह जमकर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में युवक प्रदेश सरकार से मांग कर रहा है कि बंजार व सैंज से छात्रों को कुल्लू आने के लिए काफी दिक्कतें (sainj banjar students face difficulties) होती हैं. ऐसे में उनके लिए हवाई सेवा शुरू की जानी चाहिए. युवक का कहना है कि छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति है और अगर सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करती है तो वह सरकार को गिरा देंगे.