कुल्लू:जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में उपायुक्त कार्यालय में बीते दिनों चौकीदार के पदों पर नियुक्तियां की गई हैं, लेकिन हैरत की बात यह है कि चौकीदार के पदों पर नियुक्त हुए तीनों युवा बाहरी जिलों से संबंध रखते हैं और कुल्लू जिले के किसी भी युवा को यह नौकरी नहीं मिल पाई. ऐसे में सरकार को भी चाहिए कि चौकीदार के पदों पर की जाने वाली नियुक्तियों को सिर्फ जिला स्तर पर ही किया जाए, ताकि उसी जिला के युवा भी नौकरी के माध्यम से अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें.
कुल्लू जिला युवा कांग्रेस (Kullu Youth Congress) के उपाध्यक्ष रोहित महाजन ने प्रदेश सरकार के समक्ष यह मांग रखी है और आग्रह किया है कि वह इस पर जल्द से जल्द ध्यान दें. रोहित महाजन का कहना है कि चौकीदार के पदों के बाद अब कुछ दिनों में चपरासी के पदों का भी रिजल्ट आने वाला है. अगर उसमें भी बाहरी जिलों के युवाओं की भर्ती होती है तो यह कुल्लू जिले के युवाओं के साथ अन्याय है.