कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में अस्पताल रोड के साथ बाजार में रविवार को शाम के समय खरीदारी करने पहुंची महिला पुलिस अधिकारी का कीमती पेन गुम हो गया. वहीं, पेन के गुम होने की सूचना के बाद पुलिस के जवान भी पेन की तलाश में जुट गए.
मामले का पता चलता ही कुल्लू शहर में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया कि आम आदमी की शिकायत पर पुलिस क्या करती है और वीआईपी लोगों के पेन गुम होने पर पुलिस के जवानों में दौड़ा दिए जाते हैं. मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू में पुलिस भर्ती (Police Recruitment in Kullu) का आयोजन हो रहा है.
इसी सिलसिले में महिला अफसर जिला मुख्यालय कुल्लू में पुलिस भर्ती करवाने आई हैं. यहां पर महिला आईपीएस अधिकारी का (Kullu Women IPS Officer Pen missing case) महंगा पेन गुम हो गया. इसे ढूंढने के लिए पुलिस के जवान लगा दिए गए. हालांकि, पेन का पता नहीं लग पाया है, लेकिन पुलिस अधिकारी का गुम हुआ पेन चर्चा का विषय बन गया है.
गुम पेन की कीमत हजारों में बताई जा रही है. दुकानों में तलाश, सीसीटीवी भी खंगाले पेन तलाशने में जुटे पुलिस कर्मचारियों ने ढालपुर में कई दुकानों में जाकर पूछताछ की. यहां तक कि दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला गया. हालांकि, अभी तक पेन को ढूंढने की कोशिश नाकाम रही है. वहीं, एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा का कहना है कि उन्हें भी पेन गुम होने की सूचना मिली है.
ये भी पढ़ें-देश आजाद नी होया हुंदा तां कंगना शिमले अंग्रेजां रे घोड़ेयां री लीद चका दी होणी थी: प्रेम देवी शास्त्री