हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पावर प्रोजेक्ट की पाइप फटने से बह रहा पानी, खेतों में जलजमाव से किसानों की बढ़ी परेशानी - पावर प्रोजेक्ट की पाइप

कुल्लू की लगघाटी के मझाट पंचायत के अंतर्गत नागुझोड़ से निजी पावर प्रोजेक्ट की पाइप फटने से पानी लोगों के खेतों में जा घुसा है. जिस कारण लोगों की खेतों में तैयार फसल को भारी नुकसान हुआ है.

kullu water came out

By

Published : Sep 12, 2019, 3:12 PM IST

कुल्लूःजिला कुल्लू की लगघाटी के मझाट पंचायत के अंतर्गत नागुझोड़ से निजी पावर प्रोजेक्ट की पाइप फटने से पानी लोगों के खेतों में जा घुसा है. जिस कारण लोगों की खेतों में तैयार फसल को भारी नुकसान हुआ है.
प्रोजेक्ट का पानी मझाट पंचायत के टण्डारी 2 और टण्डारी 1 के निच्चे व गदियाड़ा 1 और 2 के पीछे से पानी पहाड़ी के अन्दर से टनल द्वारा ले जाया गया है. ये पाइप कहीं से फट गई है. जिस कारण सारा पानी पहाड़ी से बाहर आ गया है.

वीडियो.


हालांकि ग्रामीणों ने इस बारे प्रोजेक्ट प्रबंधन को सूचित कर दिया है. सूचना मिलते ही प्रोजेक्ट प्रबंधन ने पानी की सप्लाई रोक दी और पाइप को ठीक किया गया, लेकिन पाइप के फटने से लोगो के मन मे डर बैठ गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां से पानी निकल रहा है. इसके दोनों तरफ स्थानीय लोगों के मकान हैं. जिनके लिये यह पानी कभी भी खतरा बन सकता है. इससे पहले भी पानी पहाड़ से बाहर निकल कर लोगों का नुकसान पहुंचा चुका है.
लोगों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए, ताकि लोगों को किसी प्रकार का नुकसान न उठाना पड़े.

ये भी पढ़ें- माजरा में जरूरतमंदों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ, सरकार से लगाई गुहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details