कुल्लू: जिला कुल्लू के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों फेरी वालों का जमावड़ा लगा हुआ है तो वहीं, इन फेरी वालों से जिला कुल्लू का व्यापारी वर्ग भी खासा परेशान है. व्यापारी वर्ग ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि गांव-गांव में बिना पहचान पत्र के सामान बेच रहे फेरी वालों पर कार्रवाई की जाए.
कुल्लू व्यापार मंडल के सदस्यों ने भी इसी मांग को लेकर डीसी आशुतोष गर्ग के साथ मुलाकात की. कुल्लू व्यापार मंडल के सदस्यों का कहना है कि बीते कुछ सालों से फेरी का काम करने वाले लोगों की तादाद जिला कुल्लू में बढ़ गई है. यह लोग ना तो आबकारी एवं कराधान विभाग में पंजीकृत है और ना ही यह लोग किसी प्रकार का टैक्स देते हैं.
कुल्लू व्यापार मंडल के प्रधान राकेश कोहली का कहना है कि फेरी वालों की इन अवैध गतिविधियों के कारण व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है और इनकी गतिविधियों के चलते प्रदेश सरकार के राजस्व को भी घाटा सहना पड़ रहा है.