हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू में फेरी वालों पर कार्रवाई करे जिला प्रशासन: राकेश कोहली - Kullu Vyapar Mandal

कुल्लू के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों फेरी वालों का जमावड़ा लगा हुआ है तो वहीं, इन फेरी वालों से जिला कुल्लू का व्यापारी वर्ग भी खासा परेशान है. कुल्लू व्यापार मंडल के सदस्यों ने भी इसी मांग को लेकर डीसी आशुतोष गर्ग के साथ मुलाकात की. कुल्लू व्यापार मंडल के सदस्यों का कहना है कि बीते कुछ सालों से फेरी का काम करने वाले लोगों की तादाद जिला कुल्लू में बढ़ गई है. यह लोग ना तो आबकारी एवं कराधान विभाग में पंजीकृत है और ना ही यह लोग किसी प्रकार का टैक्स देते हैं.

Kullu Vyapar Mandal demands action against hawkers
फोटो.

By

Published : Sep 22, 2021, 7:29 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों फेरी वालों का जमावड़ा लगा हुआ है तो वहीं, इन फेरी वालों से जिला कुल्लू का व्यापारी वर्ग भी खासा परेशान है. व्यापारी वर्ग ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि गांव-गांव में बिना पहचान पत्र के सामान बेच रहे फेरी वालों पर कार्रवाई की जाए.

कुल्लू व्यापार मंडल के सदस्यों ने भी इसी मांग को लेकर डीसी आशुतोष गर्ग के साथ मुलाकात की. कुल्लू व्यापार मंडल के सदस्यों का कहना है कि बीते कुछ सालों से फेरी का काम करने वाले लोगों की तादाद जिला कुल्लू में बढ़ गई है. यह लोग ना तो आबकारी एवं कराधान विभाग में पंजीकृत है और ना ही यह लोग किसी प्रकार का टैक्स देते हैं.

वीडियो.

कुल्लू व्यापार मंडल के प्रधान राकेश कोहली का कहना है कि फेरी वालों की इन अवैध गतिविधियों के कारण व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है और इनकी गतिविधियों के चलते प्रदेश सरकार के राजस्व को भी घाटा सहना पड़ रहा है.

जिला कुल्लू के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में इन फेरी वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है और यह बाहरी राज्यों से भी अवैध तरीके से अपना माल कुल्लू पहुंचा रहे हैं. इन अवैध गतिविधियों के कारण कुल्लू जिला में व्यापारियों का व्यापार ठप पड़ा हुआ है. व्यापारी वर्ग जहां सरकार को निर्धारित टैक्स देते हैं तो वहीं, उनका गुजारा भी अच्छे तरीके से चलता रहता है.

कुल्लू व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश कोली ने डीसी कुल्लू से मांग रखी कि आबकारी एवं कराधान नियमों के तहत इन अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जाए और इन फेरी वालों पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए, ताकि जिला कुल्लू में व्यापार करने को आर्थिक रुप से नुकसान न उठाना पड़े.

ये भी पढ़ें-सुरेश भारद्वाज ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details