हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

खलाड़ा में पहाड़ी से गिरी चट्टानें,  कुल्लू को लगघाटी से जोड़ने वाली सड़क बंद - चट्टान गिरने ने भखाड़ा में सड़क बंद

खलाड़ा में चट्टाने गिरने से कुल्लू को लगघाटी से जोड़ने वाली सड़क बंद. डीसी कुल्लू ने लोक निर्माण विभाग को सड़क बहाल कराने के दिए निर्देश.

खलाड़ा में चट्टानें गिरने से सड़क मार्ग बंद

By

Published : Mar 3, 2019, 9:36 PM IST

कुल्लू: जिला मुख्यालय कुल्लू को लगघाटी से जोड़ने वाली सड़क भूस्खलन के कारण बंद हो गई है. रविवार को भूस्खलन के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया है. वहीं सुबह के समय सब्जी व दूध लेकर आ रहे लोगों को भी पैदल ही कुल्लू का रुख करना पड़ा.

खलाड़ा में चट्टानें गिरने से सड़क मार्ग बंद

जानकारी के मुताबिक सुबह के समय खलाड़ा के समीप पहाड़ी से भूस्खलन शुरू हुआ और बड़ी-बड़ी चट्टानें सड़क पर आ गिरीं. जिस कारण सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है. बताया जा रहा है कि चट्टान बहुत बड़ी है और सड़क मार्ग को खुलने के लिए काफी समय समय लग सकता है. ऐसे में लोग मुख्यालय तक नहीं पहुंच सकते हैं.

लोगों का कहना है कि प्रशासन व लोकनिर्माण विभाग को बार-बार बोलने पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. पूर्व में ठेकेदार और लोक निर्माण विभाग की लापरवाही का खामियाजा 12 पंचायत के लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

वहीं, डीसी कुल्लू यूनुस का कहना है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क बहाली के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. जल्द ही सड़क से मलबे को हटाकर सड़क बहाल करा दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details