कुल्लू: जिला मुख्यालय कुल्लू को लगघाटी से जोड़ने वाली सड़क भूस्खलन के कारण बंद हो गई है. रविवार को भूस्खलन के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया है. वहीं सुबह के समय सब्जी व दूध लेकर आ रहे लोगों को भी पैदल ही कुल्लू का रुख करना पड़ा.
जानकारी के मुताबिक सुबह के समय खलाड़ा के समीप पहाड़ी से भूस्खलन शुरू हुआ और बड़ी-बड़ी चट्टानें सड़क पर आ गिरीं. जिस कारण सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है. बताया जा रहा है कि चट्टान बहुत बड़ी है और सड़क मार्ग को खुलने के लिए काफी समय समय लग सकता है. ऐसे में लोग मुख्यालय तक नहीं पहुंच सकते हैं.