कुल्लूः जिला लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी के बाद अब जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है तो वहीं, बीआरओ व लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी भी घाटी की सड़कों की बहाली में जुटे हुए हैं. रविवार शाम को भी अधिकतर सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दी गई.
वहीं, कुल्लू मनाली सड़क की बेहतर हालत को देखते हुए एक बार फिर कुल्लू से केलांग बस सेवा को शुरू कर दिया गया है. इससे घाटी के लोगों को भी काफी राहत मिली है. अब एचआरटीसी ने देश के सबसे लंबे रूट दिल्ली से लेह तक भी बस सेवा शुरू करने की तैयारी कर ली है. ताजा बर्फबारी के बाद बीआरओ इसे बहाल करने में जुट गया है.
मार्ग बहाल करते ही एचआरटीसी केलांग डिपो सैलानियों की पहली पसंद रहने वाले इस रूट पर बस सेवा शुरू कर देगा. स्पीति में भी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था और अब उधर भी जनजीवन सामान्य होने लगा है.