कुल्लू:कुल्लू जिले में समग्र शिक्षा अभियान (Samagra Shiksha Abhiyan kullu) के तहत विशेष बच्चों के लिए आश चाइल्ड डेवेलपमेंट सेंटर (aash child development center kullu) में उन्हें कई तरह की थेरेपी उपलब्ध करवाई जाएगी, ताकि विशेष बच्चों में अगर कहीं कुछ कमी है तो उसे दूर किया जा सके. कुल्लू में सोमवार से इस कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है.
जिला मुख्यालय के अखाड़ा बाजार के आश चाइल्ड डेवलपमेंट सेंटर में यह सुविधा विशेष बच्चों को उपलब्ध करवाई जा रही है. आज से इस थेरेपी कार्यक्रम (kullu therapy camp) की शुरुआत की गई. समग्र शिक्षा अभियान कुल्लू के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चों को यह थेरेपी उपलब्ध करवाई जा रही है. इसके अलावा जो बच्चे स्कूल नहीं आ पाते हैं, उन्हें भी इस थेरेपी का लाभ दिया जाएगा.
समग्र शिक्षा अभियान के समन्वयक सुरेंद्र ने बताया कि 6 दिनों तक यह थेरेपी उपलब्ध करवाई जाएगी. समग्र शिक्षा अभियान के तहत पहले भी विशेष बच्चों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें 50 से अधिक बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई थी. उपमंडल बंजार में विशेष बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था और विशेष बच्चों के लिए उपकरण भी इस दौरान बांटे गए थे.