कुल्लू: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों में अगर भाजपा को जीत हासिल हुई है तो उससे उन्हें उत्साहित होने की आवश्यकता नहीं है. हिमाचल की राजनीति कुछ और है. भाजपा सरकार से हिमाचल की जनता निराश बैठी है. यह बात शनिवार को कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कुल्लू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी (kullu block congress meeting) के सूची प्रमुखों को संबोधित करते हुए कही.
जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में कुल्लू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के 154 बूथों से आए सूची प्रमुखों व प्रमुख कार्यकर्ताओं ने बैठक में भाग लिया. वहीं, इस बैठक की अध्यक्षता कुल्लू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हिम सिंह ठाकुर ने की. कुल्लू सदर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर बाहरी राज्यों में भाजपा की जीत हुई है तो इसका मतलब यह नहीं है कि हिमाचल में भाजपा एक बार फिर से अपनी सरकार बना पाएगी. हिमाचल में भाजपा की नीतियों से अगर जनता खुश होती तो विधानसभा उपचुनावों में भी भाजपा के ही प्रत्याशियों की जीत होती.
विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने सभी बूथ प्रभारियों को निर्देश दिए की जिन-जिन बूथों की जिम्मेदारी आपको दी गई है उन सभी बूथों पर जाकर कांग्रेस पार्टी के सदस्यता अभियान को तेज गति से चलाएं और बूथ कमेटियों का गठन भी करें. सभी कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी के लिए अपने बूथ पर पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करे. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों की समस्याओं को उन तक लाएं और वह हमेशा उनकी समस्याओं को हल करने की पूरी कोशिश करेंगे.