हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

दशहरा उत्सव में हुड़दंगियों पर नजर रखेगा जासूसी चश्मा, लोगों को घटनाओं से मिलेगी राहत - दशहरा उत्सव कुल्लू न्यूज

दशहरा उत्सव के दौरान महिलाओं के साथ छेड़छाड़, जेबकतरे, मारपीट करने वाले, भीड़ की गुंडागर्दी, शरारती तत्व अब पुलिस के शिकंजे से नहीं बच पाएंगे. दरअसल पुलिस द्वारा इन घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जासूसी चश्मे का उपयोग किया जाएगा.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Sep 26, 2019, 1:52 PM IST

कुल्लू: दशहरा उत्सव के दौरान महिलाओं के साथ छेड़छाड़, जेबकतरे, मारपीट करने वाले, भीड़ की गुंडागर्दी, शरारती तत्व अब पुलिस के शिकंजे से बच नहीं पाएंगे. इन घटनाओं की रियल टाइम रिकॉर्डिंग के लिए पुलिस जासूसी चश्मे इस्तेमाल करेगी.

ये जासूसी चश्मे दशहरा उत्सव में पहली बार इस्तेमाल हो रहे हैं. पुलिस दशहरे के दौरान नागरिकों, महिलाओं, स्वयं सेवकों, दुकानदारों, वरिष्ठ नागरिकों और ट्रैफिक पुलिस को ये चश्मे प्रदान करेगी, जिससे ऐसी घटनाएं रिकॉर्ड की जा सके. हालांकि पुलिस की ओर से सुरक्षा की दृष्टि से 106 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं, लेकिन इन जासूसी चश्मों से पुलिस को घटनाओं की रियल टाइम रिकॉर्डिंग मिलेगी.

आमतौर पर दशहरे के दौरान छेड़छाड़ करने वाले, जेबकतरे और असामाजिक तत्व कई घटनाओं को अंजाम देते थे, लेकिन पुलिस को उन तक पहुंचना भीड़ के बीच मुश्किल हो जाता था. इस बार मेला क्षेत्र, बसों, कलाकेंद्र सहित प्रमुख सार्वजनिक स्थानों में इन जासूसी चश्मे से नजर रखी जाएगी. जासूसी चश्मा नागरिकों, महिलाओं, स्वयंसेवकों, दुकानदारों, विक्रेताओं, वरिष्ठ नागरिकों, ट्रैफिक पुलिस को दिए जाने से पुलिस को काफी मदद मिलेगी.

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि कुछ दिनों के अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के मद्देनजर छेड़छाड़, महिलाओं के खिलाफ अपराध, पॉकेट मारना, हाथापाई करना, भीड़ की गुंडागर्दी, भीड़ को भगाना, अभद्रता (सार्वजनिक स्थान पर लड़ाई करना) की घटनाओं की रियल टाइम रिकॉर्डिंग के लिए स्पाई स्पेक्ट्रम / गॉगल्स (जासूसी चश्मे) का इस्तेमाल किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details