हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पुलिस को जाल में फंसाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, फिरौती की रकम के साथ इस तरह पकड़े गए बदमाश - मनाली में फिरौती लेते दो व्यक्ति गिरफ्तार

मनाली में पुलिस (Kullu police team)को जाल में फंसाने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों को 4 लाख की फिरौती की रकम रंगे हाथों लेते गिरफ्तार किया गया. आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

two persons taking ransom in Manali
मनाली में 2 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 4, 2022, 8:37 AM IST

कुल्लू:जिले की पर्यटन नगरी मनाली में कुल्लू पुलिस टीम (Kullu police team) ने दो व्यक्तियों को फिरौती लेते हुए गिरफ्तार किया (two persons taking ransom in Manali ) है. दोनों आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही कि इससे पहले उन्होंने किन लोगों के साथ इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है.

आरोपियों ने फंसाया पुलिस को जाल में:मामले में आरोपियों ने पुलिस की एसआईयू की टीम को ही अपने जाल में ले लिया (two persons arrested in Manali). पुलिस के मुताबिक 29 मार्च को सतीश कुमार उम्र 25 साल ने कुल्लू पुलिस की एसआईयू टीम को संपर्क करके कहा कि वह किसी चिट्टा तस्कर को पकड़वाना चाहता है.जिसके बाद 30 मार्च को वह एसआईयू टीम के 50 हजार रुपये व एक मोबाइल फोन लेकर गायब हो गया.

बाद में पता चला कि वह खुद चिट्टा व नशे का आदी करता था. ऐसे में एसआईयू टीम ने उसके पिता खीम राम से संपर्क करके उसे पूरा वाक्या बताया व कहा कि जैसे ही सतीश का पता चले तो उन्हें बताया जाए. खीम राम व दूसरे व्यक्ति सुशील कुमार और सतीश कुमार ने मिलकर एसआईयू टीम के खिलाफ षड्यंत्र रचा और सतीश इनके कहने पर छुप गया.

एसआईयू टीम के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका:खीम राम ने एसआईयू के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी. ऐसे में एसआईयू टीम व कुल्लू पुलिस की टीम सतीश कुमार को ढूंढने में जोर शोर से लगी रही. इस बीच खीम राम व सुशील कुमार ने एसआईयू की टीम से संपर्क साधकर सतीश को सामने लाने व याचिका वापिस करने के लिए 5 लाख रुपये की डिमांड की. जो बाद में 4 लाख पर तय की गई. एसआईयू के स्टाफ ने इसकी शिकायत की व पुलिस द्वारा मामला दर्ज करके आरोपियों को पकड़ने की योजना बनाई.

ऐसे में आरोपियों ने शुक्रवार को मनाली में 4 लाख रुपये लेकर सतीश का प्रकट करने व हाईकोर्ट से मामले वापस कर लेने की बात कही. कपिल मुनि मन्दिर के बगीचे में पैसों का लेन-देन तय हुआ था. वहीं, मनाली थाना की टीम ने एएसपी कुल्लू सागर चन्द्र की देखरेख में वहां पगड़ने के लिए जाल बिछाया गया. सुशील कुमार व खीम राम को फिरौती के 4 लाख रुपयों सहित रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके साथ ही आरोपी सतीश कुमार भी पकड़ा गया.

आज किया जाएगा अदालत में पेश:कुल्लू पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 384, 182, 209, 120B के तहत मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है. अब शनिवार को इन्हें अदालत में पेश किया जाएगा. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने शुक्रवार देर रात को यह जानकारी मीडिया को दी है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया की आरोपियों की पहचान खीम राम पुत्र जीतू निवासी गांव शलीण डाकघर कलाथ तहसील मनाली जिला कुल्लू व उम्र 46 साल व सुशील शर्मा पुत्र त्रिलोक चन्द शर्मा निवासी गांव व डाकघर क्लाथ तहसील मनाली जिला कुल्लू व उम्र 60 साल के रूप में हुई है. दोनों के खिलाफ आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड की बस में मिली अफीम, शिमला पुलिस कर रही तहकीकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details