कुल्लू:नशा तस्करों के खिलाफ कुल्लू पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. वहीं, नशे की कमाई से बनाई गई संपत्ति को भी जब्त किया जा रहा है. कुल्लू पुलिस की टीम ने नशा तस्कर पर कार्रवाई करते हुए उनकी 57 लाख की संपत्ति जब्त की है.
कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 27 फरवरी को बंजार थाना की टीम ने रात्रि नाकाबंदी के दौरान एक कार के 4 किलो 110 ग्राम चरस बरामद हुई थी. चालक अजय शर्मा गाड़ी छोड़कर फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने अन्य आरोपी अनीश शर्मा पुत्र प्रदीप शर्मा निवासी सरकाघाट, मंडी को गिरफ्तार कर लिया था.
आरोपी पहले भी चरस की खेप से साथ हो चुका है गिरफ्तार
कुल्लू पुलिस ने बाद में चरस सप्लायर आरोपी अजय शर्मा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया. जांच में पता चला कि आरोपी पहले भी 4 किलो से ज्यादा चरस के केस में 2019 में बठिंडा पंजाब में गिरफ्तार हुआ था. आरोपी दूर-दराज गांव में अपनी माता पिता, पत्नी और भांजे अनीश के साथ रहता है. आरोपी के पास आय का कोई पर्मानेंट साधन नहीं है. इसके बावजूद आरोपी ने हाल ही में स्विफ्ट डिजायर कार, शेव्रले बीट कार, बजाज 200 मोटरसाइकिल इत्यादि खरीदे हैं. आरोपी ने एक नया दो मंजिला घर भी बनाया है. आरोपी ने अपने यूको बैंक अकाउंट से करीब 22 रुपए लाख की लेनदेन की है. वहीं, आरोपी के अन्य खातों में भी करीब 5 लाख कैश राशि जमा है.
21 आरोपियों की 4 करोड़ की संपत्ति की जा चुकी है जब्त
जांच में पाया गया कि इतने कम समय में महंगी गाड़ियां, घर और इतनी संपत्ति अर्जित करना, इतने बड़े ट्रांसेक्शनस करना और लग्जरी लाइफ स्टाइल जीना किसी भी प्रकार से आरोपी की आय के अनुरूप नहीं है. इस दौरान फाइनेंसियल इन्वेस्टिगेशन कर इस केस में आरोपी की करीब 57 लाख रुपए की संपत्ति को सीज व फ्रीज किया गया है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि कुल्लू पुलिस द्वारा अभी तक एनडीपीएस के 15 केसों में 21 आरोपियों की ड्रग्स के अवैध व्यापार से अर्जित करीब 4 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: बर्ड फ्लू पर डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने जारी किए दिशा निर्देश, लोगों से की ये अपील