हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू पुलिस ने बरामद की 7 किलो 447 ग्राम चरस, आरोपी गिरफ्तार - कुल्लू पुलिस

जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में पुलिस की टीम ने एक आरोपी से 7 किलो 447 ग्राम चरस बरामद की है. वहीं, चरस को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

kullu police recovered 7 kg charas
फोटो

By

Published : Aug 25, 2021, 11:54 AM IST

Updated : Aug 25, 2021, 2:58 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में पुलिस की टीम ने एक आरोपी से 7 किलो 447 ग्राम चरस बरामद की है. वहीं, चरस को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बंजार पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा के ने कल देर रात बंजार इलाके में औचक नाकाबंदी की थी. नाकाबंदी के दौरान बंजार क्षेत्र के डिब्बा चेहड़ी नामक स्थान पर एक व्यक्ति को शक के आधार पर रोका गया. उक्त व्यक्ति की पुलिस टीम ने तलाशी ली तो तलाशी के दौरान उसके बैग से 7 किलो 447 ग्राम चरस बरामद हुई है.

एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान नारायण सिंह गांव अन्नाह तहसील चच्योट जिला मंडी उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई है. वहीं, आरोपी से चरस तस्करी के अन्य पहलुओं पर भी पूछताछ की जा रही है, ताकि इस काले कारोबार से जुड़े अन्य लोगों पर भी पुलिस कार्रवाई कर सके.

ये भी पढ़ें-पेट्रोल पंप पर अचानक लगी आग, बाल-बाल बची कई जिंदगियां

Last Updated : Aug 25, 2021, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details