हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू पुलिस ने दो युवकों से 11 ग्राम हेरोइन की बरामद - Heroin case in Kullu

कुल्लू पुलिस लगातार नशाखोरों पर शिंकजा (Kullu Police Against Drugs) कसे हुए है. ताजा मामले में कुल्लू पुलिस की टीम ने रामशिला के पास नाके के दौरान दो युवकों से 11 ग्राम हेरोइन (Kullu police recovered 11 grams heroin) बरामद की है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टी की है.

Kullu police recovered 11 grams heroin
नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस

By

Published : Mar 25, 2022, 3:22 PM IST

कुल्लू:नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस की मुहिम जारी है. पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.जिला कुल्लू के रामशिला में कुल्लू पुलिस की टीम ने 11 ग्राम हेरोइन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीम ने हेरोइन को अपने कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के पुलिस की टीम रामशिला में (Kullu police recovered 11 grams heroin) नाके पर मौजूद थी. उन्हें सूचना मिली कि दो युवक यहां पर हेरोइन की तस्करी करने में जुटे हुए हैं. पुलिस की टीम ने जब दोनों युवकों के कमरे की तलाशी ली तो दोनों युवक पुलिस को देख कर घबरा गए. पुलिस की टीम को दोनों युवकों की हरकतों पर शक हुआ और शक के आधार पर जब दोनों की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 11 ग्राम हेरोइन बरामद की गई.

एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया की दोनों आरोपी मूल रूप से नेपाल (Kullu police recovered 11 grams heroin) के हैं लेकिन कुल्लू में ही रहते हैं. फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया जाएगा. ताकि पता चल सके कि और कौन-कौन लोग नशे के कारोबार से जुड़े हुए हैं.

ये भी पढे़ं :सोलन पहुंचे भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, युवा कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details