कुल्लू:नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस की मुहिम जारी है. पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.जिला कुल्लू के रामशिला में कुल्लू पुलिस की टीम ने 11 ग्राम हेरोइन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीम ने हेरोइन को अपने कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के पुलिस की टीम रामशिला में (Kullu police recovered 11 grams heroin) नाके पर मौजूद थी. उन्हें सूचना मिली कि दो युवक यहां पर हेरोइन की तस्करी करने में जुटे हुए हैं. पुलिस की टीम ने जब दोनों युवकों के कमरे की तलाशी ली तो दोनों युवक पुलिस को देख कर घबरा गए. पुलिस की टीम को दोनों युवकों की हरकतों पर शक हुआ और शक के आधार पर जब दोनों की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 11 ग्राम हेरोइन बरामद की गई.