कुल्लूः जिला कुल्लू के कसोल में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जंगल में चल रही रेव पार्टी पर रेड मारी. रेड के दौरान पार्टी में 200 विदेशी सैलानियों को नशे का सेवन कर हुड़दंगबाजी करने के आरोप में हिरासत में लिया. पुलिस ने रेड के दौरान यहां भारी मात्रा में नशे के कैप्सूल भी बरामद किए हैं.
पुलिस टीम एसआईयू निरीक्षक सुनील सांख्यान के नेतृत्व में पैदल पहाड़ी संकरी रास्ते से रात करीब 2:30 बजे मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर 200 से ज्यादा सैलानियों को जंगल के बीचोंबीच डीजे की धुनों पर थिरकते हुए हुल्लड़बाजी करते पाया. वहीं, पार्टी आयोजक प्रताप सिंह को यहां डीजे बजा रहा था.
पुलिस के रेव पार्टी में रेड के बाद वहां भगदड़ मच गई. पुलिस ने मौके पर डीजे को बंद करवाया. डीजे चलाने वाले व्यक्ति की पहचान प्रताप सिंह पुत्र बुद्धि सिंह गांव छलाल, कसोल के रुप में हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने ही पार्टी का आयोजन किया, जो बिना किसी परमिशन के डीजे तथा पार्टी करवा रहा था.