हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

COVID-19: नियमों की अवहेलना पर कुल्लू पुलिस ने वसूले 17 लाख रुपये

जिला कुल्लू में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना के दौर से अब तक पुलिस द्वारा 202 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 92 लोगों के वाहन भी जब्त हुए हैं. बिना मास्क बाजार में घूमने वाले लोगों के चालान काटकर 17 लाख 55 हजार की राशि जुर्माने के तौर पर वसूली गई है.

kullu police penalty 17 lakh rupees for violation of rules
कुल्लू पुलिस

By

Published : Sep 19, 2020, 1:33 PM IST

कुल्लू:कोरोना काल में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कुल्लू पुलिस सख्त हो गई है. कोरोना के दौर से अब तक पुलिस द्वारा 202 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 92 लोगों के वाहन भी जब्त हुए हैं. इसके अलावा सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करने और बिना मास्क बाजार में घूमने वाले लोगों के चालान काटकर 17 लाख 55 हजार की राशि जुर्माने के तौर पर वसूली गई है.

लोगों को फेस मास्क व सामाजिक दूरी के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए एसपी कुल्लू भी बाजारों का निरीक्षण कर रहे हैं. इस दौरान बाजारों में एसपी अपनी टीम के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने का आग्रह कर रहे हैं, ताकि कोरोना के बढ़ते मामलों को रोका जा सके. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगातार कोरोना की जांच रही है, लेकिन उसके बाद भी जिला में संक्रमण के मामले कम नहीं हो रहे हैं.

वीडियो.

एसपी गौरव सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर पुलिस आम जनता को जागरूक कर रही है, लेकिन कुछ लोग इसको लेकर लापरवाही भी बरत रहे हैं, जिससे उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करने और बिना मास्क बाजार में घूमने वाले लोगों के चालान काटकर 17 लाख 55 हजार की राशि जुर्माने के रूप में वसूली गई है.

गौर रहे कि जिला कुल्लू के विभिन्न इलाकों में कोरोना के बढ़ते मामले के बाद भी कुछ जगहों पर लोग लापरवाही बरत रहे हैं, जिसके चलते संक्रमण फैलने का खतरा अधिक हो गया है.

ये भी पढ़ें:धर्मशाला में भूकंप के झटके महसूस किए गए, तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 मापी गई

ABOUT THE AUTHOR

...view details