कुल्लू:कोरोना काल में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कुल्लू पुलिस सख्त हो गई है. कोरोना के दौर से अब तक पुलिस द्वारा 202 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 92 लोगों के वाहन भी जब्त हुए हैं. इसके अलावा सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करने और बिना मास्क बाजार में घूमने वाले लोगों के चालान काटकर 17 लाख 55 हजार की राशि जुर्माने के तौर पर वसूली गई है.
लोगों को फेस मास्क व सामाजिक दूरी के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए एसपी कुल्लू भी बाजारों का निरीक्षण कर रहे हैं. इस दौरान बाजारों में एसपी अपनी टीम के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने का आग्रह कर रहे हैं, ताकि कोरोना के बढ़ते मामलों को रोका जा सके. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगातार कोरोना की जांच रही है, लेकिन उसके बाद भी जिला में संक्रमण के मामले कम नहीं हो रहे हैं.