हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रात के समय सड़क पर हुड़दंग मचाना पड़ेगा भारी, कुल्लू पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई - कुल्लू पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई

एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि रात के समय विभिन्न जगहों पर विशेष टीम पेट्रोलिंग करेगी और इनमें पुलिस का एक अधिकारी भी शामिल रहेगा. रात के समय जो भी व्यक्ति हुड़दंग करता हुआ पाया गया तो उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

रात के समय सड़क पर हुड़दंग मचाना पड़ेगा भारी
रात के समय सड़क पर हुड़दंग मचाना पड़ेगा भारी

By

Published : Sep 3, 2021, 1:14 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में रात के समय सड़कों पर हुड़दंग मचा रहे लोगों पर अब पुलिस की टीम सख्ती से कार्रवाई करेगी. कुल्लू पुलिस ने इसके लिए विशेष टीमों का गठन किया है, जो अधिकारियों के साथ मिलकर रात के समय जिला के विभिन्न इलाकों में पेट्रोलिंग करेगी.

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर, सरवरी, अखाड़ा बाजार में भी कुल्लू पुलिस के द्वारा गठित की गई विशेष टीम ने रात के समय अचानक पेट्रोलिंग की. इस दौरान एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा भी पेट्रोलिंग टीम के साथ मौजूद रहे. इसके अलावा गलियों में खुले हुए ढाबों में भी दबिश दी. इस दौरान हुड़दंग का कोई भी मामला सामने नहीं आया, लेकिन कुल्लू पुलिस ने ढाबा संचालकों व अन्य लोगों को विशेष हिदायत दी कि वे अपने ढाबों में किसी को भी शराब का सेवन नहीं करने दें.

वीडियो

अगर कोई व्यक्ति उनकी बात को नहीं मानता है तो कुल्लू पुलिस की टीम को तुरंत सूचित करें. कुल्लू पुलिस के द्वारा इस विशेष टीम का गठन इसलिए किया गया है कि कुछ दिनों से विभिन्न इलाकों में मारपीट की घटनाएं पेश आ रही थी. एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि रात के समय विभिन्न जगहों पर यह विशेष टीम पेट्रोलिंग करेगी और इनमें पुलिस का एक अधिकारी भी शामिल रहेगा. रात के समय जो भी व्यक्ति हुड़दंग करता हुआ पाया गया तो उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: VIDEO: कड़ी मशक्कत के बाद ब्रोनी खड्ड के पास मार्ग बहाल, वाहनों की आवाजाही शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details