कुल्लू: जिला कुल्लू में कोरोना वायरस के चलते जिले में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगाया गया है. इसके बावजूद कुछ लोग कर्फ्यू में सरकार के आदेशों को न मानकर सड़कों पर निकल रहे हैं. कुल्लू पुलिस ने एसपी गौरव सिंह की अगुवाई में फ्लैग मार्च किया जिसमें लोग बिना किसी जरूरी काम के सड़कों पर न निकलें.
ढालपुर चौक से निकला पुलिस का काफिला कॉलेज गेट चौक, अस्पताल सड़क, उपायुक्त कार्यालय से होते ही वापस पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक पहुंचा. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने लाउड स्पीकर के जरिए भी लोगों से बिना जरूरी काम के घरों से बाहर न निकलने की अपील की. गौर रहे कि इससे पहले पुलिस ने भुंतर में फ्लैग मार्च किया था.