हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू पुलिस ने नष्ट की नशे की बड़ी खेप, SP बोले: आगे भी कार्रवाई रहेगी जारी - कुल्लू पुलिस नशे की खेप को जलाया

नशा तस्करों पर कुल्लू पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस कड़ी में पुलिस ने नशे की बड़ी खेप को जलाकार नष्ट किया है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि 43 मामले अदालत से पूरे होने के बाद नशे के विभिन्न द्रव्य को नष्ट करने के आदेश पुलिस को मिले थे.

नशे की खेप को जलाया
नशे की खेप को जलाया

By

Published : Dec 23, 2020, 3:47 PM IST

Updated : Dec 23, 2020, 4:48 PM IST

एंकर: जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. तस्करों से बरामद चरस को भी नष्ट किया जा रहा है. इसी कड़ी में बाशिंग पुलिस लाइन में 53 किलो से अधिक चरस को नष्ट किया गया.

नशे की बड़ी खेप को किया नष्ट

जिला कुल्लू के साथ लगते पुलिस लाइन बाशिंग में साल 2008 से 2020 तक के 43 मामलों के निपटारे में यह नशे की बड़ी खेप को जलाकर नष्ट किया गया. 43 मामले अदालत से पूरे होने के बाद नशे के विभिन्न द्रव्य को नष्ट करने के आदेश पुलिस को मिले थे.

वीडियो

एसपी कुल्लू ने दी जानकारी

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने 53 किलो 634 ग्राम चरस, 2 क्विंटल 80 किलो 348 ग्राम डोडे और 5 किलो 70 ग्राम गांजा को जलाकर नष्ट किया. इस दौरान पूरी कानूनी प्रक्रिया को भी अमलीजामा पहनाया गया. एसपी ने बताया कि कुल्लू पुलिस अभी तक साढ़े 4 क्विंटल से अधिक चरस, 3 किवंटल 88 ग्राम डोडे, 208 ग्राम हेरोइन और 9 किलो से अधिक गांजे को नष्ट कर चुकी है.

पुलिस की कार्रवाई जारी

वहीं, अभी भी विभिन्न मामले अदालत में चल रहे हैं. कोर्ट से आदेश मिलने के बाद बरामद किए गए सभी नशों को नष्ट किया जाएगा. गौर रहे कि कुल्लू पुलिस लगातार बड़ी संख्या में चरस, अफीम हेरोइन को जब्त कर रही है. वहीं, इस मामले में संलिप्त पाए जा रहे नशा तस्करों पर भी कड़ी कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:अल्ली खड्ड पर कृत्रिम झील का किया जाएगा निर्माण, 8 पंचायत के लोगों को होगा फायदा

Last Updated : Dec 23, 2020, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details