कुल्लू: प्रदेश में कोरोना के बढ़तों मामलों को देखते हुए अब प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. जिला कुल्लू में शादी समारोह पर भी पुलिस की सख्ती लगातार जारी है. इसी कड़ी में पुलिस ने शादी में रात 9 बजे के बाद भी डीजे बजाने पर कार्रवाई की है. पुलिस एक्ट के तहत चालान किया है.
नियमों की अवहेलना पर प्रशासन की सख्ती
पुलिस की टीम मंगलवार रात को गश्त के दौरान बिजली महादेव सड़क की तरफ निकली थी. इस दौरान पुलिस रामशिला से करीब तीन किलोमीटर दूर चंझड़ पहुंची. पुलिस ने देखा कि यहां पर देवी सिंह, पुत्र दुर्ग राम के घर में डीजे चल रहा था. इसके बाद पुलिस ने घर के मालिक से शादी से संबंधित दूसरे कागज भी मांगे. पुलिस एक्ट 113/115 के तहत कार्रवाई करते हुए चालान किया गया है.