हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

KULLU: बंजार में 7 किलो 109 ग्राम चरस के साथ व्यक्ति गिरफ्तार, जल्द आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी पुलिस - Police caught charas in Banjar

कुल्लू की बंजार पुलिस ने 7 किलो 109 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार (Police caught charas in Banjar) किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

Police caught charas in Banjar
Police caught charas in Banjar

By

Published : Jul 17, 2022, 12:49 PM IST

Updated : Jul 17, 2022, 1:13 PM IST

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस आए दिन नशा तस्करों को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार कर रही है. अब ताजा मामला जिला कुल्लू के बंजार का है. जहां शनिवार रात को बंजार पुलिस ने 7 किलो 109 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार (Police caught charas in Banjar) किया है. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वहीं आरोपी कहां से ये चरस खरीद कर लाया था और इसे आगे कहां बेचा जाना था, इस बारे में भी पुलिस छानबीन कर रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवाक रात के समय एसआइयू टीम गुशैनी के दुर्गा माता मंदिर के पास नाकाबंदी पर थी. इसी दौरान वहां से गुजर रहा एक व्यक्ति पुलिस को देख कर हड़बड़ा गया. शक के आधार पर पुलिस टीम ने जब व्यक्ति का पीछा किया और उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से पुलिस को 7 किलो 109 ग्राम चरस बरामद हुई. चरस तस्कर की पहचान 52 वर्षीय भीमे राम, निवासी गलसार, डाकघर नोहांडा, रोपा बंजार के रूप में हुई है.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुर कर दी है. चरस तस्कर को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है कि इतनी चरस वो कहां ले लाया और इसे कहां ले जा रहा था. मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा (SP Kullu Gurudev Sharma) ने बताया कि बंजार पुलिस इस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है. जल्द ही इस धंधे में जुड़े अन्य लोगों को भी पकड़ लिया जाएगा.

Last Updated : Jul 17, 2022, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details