कुल्लू: पुलिस ने दस लाख की ऑनलाइन ठगी के एक और आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार किया है. कुल्लू पुलिस द्वारा तीन दिन पहले पकड़े आरोपी का यह सहयोगी है. पुलिस ने आरोपी कैलाश यादव (40) निवासी झारखंड को सोमवार को देवघर जिले से गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश कर छह दिन के ट्रांजिट रिमांड पर कुल्लू ला रही है.
आरोपी ने 2019 में की 10 लाख की ऑनलाइन ठगी
गौरतलब है कि 30 दिसंबर, 2019 को आनी थाना में दस लाख की ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज हुआ था. पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468 और 471 के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है. आरोपी के पास से लैपटॉप, दो स्मार्टफोन, दो स्टॉम्प, एक बायोमेट्रिक मशीन भी बरामद की गई है.