कुल्लू: कोरोना के बीच भी नशा के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पुलिस भी लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में कुल्लू पुलिस ने 2 किलो 750 ग्राम चरस के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने कार को किया सीज
पुलिस ने तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही कार को भी जब्त किया है. पुलिस ने तीन अलग-अलग जगहों बड़ीसेरी, कटराईं और बनोंतर में छापेमारी के दौरान पुलिस ने चरस की खेप पकड़ी है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस की चरस माफिया पर हर दिन हो रही बड़ी कार्रवाई के बाद चरस तस्करों में हडकंप मच गया है.
बड़ीसेरी में 3 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार लरांकेलो के पास बड़ीसेरी में पुलिस टीम गश्त पर थी. इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को तलाशी के लिए रोका. तलाशी के दौरान हिमदत (50), कुर्म दत (36) के कब्जे से एक किलो 398 ग्राम चरस बरामद की. वहीं, दूसरे मामले में पुलिस ने कटराईं में आरोपी रोशन लाल (53) से 700 ग्राम चरस की खेप पकड़ी है. आरोपी नशे की खेप को ठिकाने लगाने की फिराक में था लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया.